December Horoscope 2024: दिसंबर के गोचर से इन 5 राशियों पर बरसेगा धन! नये साल की शुरुआत होगी बंपर
December Lucky Zodiac Signs Rashifal: दिसंबर का महीना कई राशि के जातकों के लिए शुभ साबित हो सकता है. जीवन में सकारात्मक बदलाव के आसार हैं.
मकर राशि में शुक्र का गोचर
हिंदू पंचांग को देखें तो पता चलता है कि 2 दिसंबर को मकर राशि में शुक्र का गोचर होने वाला है. वहीं, दूसरी ओर मंगल कर्क राशि में उलटी चाल यानी वक्री हो जाएंगे.
लाभकारी
वहीं, दूसरी ओर 15 दिसंबर को धनु राशि में सूर्य का गोचर होने वाला है. दिसंबर में होने वाले ये कुछ विशेष ग्रह गोचर कुछ राशियों के जातक के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं.
लकी राशियां
दिसंबर में ग्रहों की स्थिति में होने वाले परिवर्तन कई राशियों के लिए आर्थिक रूप से भी शुभफल देने वाले सिद्ध हो सकते हैं. आइए जानें कि दिसंबर महीने की ये लकी राशियां कौन सी है और इन्हें क्या लाभ पहुंचने वाला है.
मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातक के लिए दिसंबर का महीना बहुत शुभ होने वाला है. इस अवधि में काम में विघ्न-बाधा नहीं पड़ने के आसार हैं. जीवन में खुशियां बढ़ेंगी. आर्थिक लाभ के रास्ते खुलेंगे.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों को दिसंबर में लाभ ही लाभ मिलेंगे. रोजगार की तलाश पूरी हो सकती है और मान-प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी हो सकती है. व्यापारियों के लिए ये समय लाभकारी रह सकता है.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के जातक के लिए दिसंबर का महीना शुभ साबित हो सकता है. संतान पक्ष की सेहत अच्छी रहेगी. मन प्रसन्नता से भर जाएगा. आर्थिक उन्नति के प्रबल योग से धन लाभ हो सकता है. अटके काम बन सकते हैं.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि के जातको के लिए दिसंबर का महीना सौभाग्य लेकर आएगा. कारोबार में मुनाफा के योग बनेंगे. प्रभावशाली लोगों से मुलाकात के रास्ते खुलेंगे. नौकरी पेशा में तरक्की के आसार हैं.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए दिसंबर का महीना अच्छा रहने वाला है. पैतृक संपत्ति का लाभ मिल पाएगा. बाधाएं दूर होंगी. अचानक धन प्राप्त हो सकता है.
डिस्क्लेमर
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।