Diwali Upay: घर में नहीं ठहर रहा धन? दिवाली की रात करें इनमें से कोई भी टोटका, दौड़ी चली आएंगी मां लक्ष्मी
Diwali 2024 Totke: दिवाली के मौके पर ये टोटके अपनाएंगे तो सभी विपदा दूर हो जाएगी. यदि आप कर्ज में हैं, तो दिवाली पर कुछ विशेष उपाय करें. इस दिन कर्ज चुकाने का संकल्प लें और मां लक्ष्मी से प्रार्थना करें कि वह आपको आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करें.
Diwali 2024 Totke
दिवाली दीपों का त्योहार है. इस दिन घरों में दीपक जलाए जातें हैं और मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा होती है. धन की देवी लक्ष्मी को खुश करने के लिए यूं तो ज्योतिष में कई उपाय बताये गए हैं. जिनका प्रयोग कभी भी किया जा सकता है. लेकिन कुछ ऐसे टोटके होते हैं जो कुछ खास मौकों पर ही किए जाते हैं.
दिवाली की रात
इन्हीं में से एक है दिवाली की रात. ये रात तंत्र साधना के लिए भी खास होती है. ज्योतिष और तंत्र शास्त्र में इस दिन को बहुत खास माना गया है. दिवाली के दिन किए जाने वाले कुछ टोटके को करके आप जीवन की कई मुश्किलों से निजात पा सकते हैं. दिवाली की रात किए गए बेहद छोटे-छोटे उपायों से आपको लाभ होगा. आइए जानते हैं इन उपायों-टोटकों के बारे में...
पीपल के नीचे दीया
दिवाली की शाम में साबुत उड़द, दही और सिंदूर लेकर पीपल की जड़ में रखें. पेड़ के नीचे एक दीपक भी जलाएं. कहा जाता है कि इससे आपकी आमदनी बढ़ेगी.
चौराहे पर दीपक जलाकर रखें
दीपावली की मध्य रात्रि में चौराहे पर दीपक जलाकर रख आएं. ध्यान रखें ऐसा करते समय पीछे मुड़कर नहीं देखना है.
उल्लू की तस्वीर
दिवाली की रात उल्लू की तस्वीर तिजोरी पर लगाएं. उल्लू लक्ष्मी का वाहन होता है. हर पूर्णिमा को पीपल के चक्कर लगाता है जहां लक्ष्मी विराजती हैं. ऐसा करने से मां खुश हो जाएंगी और आप पर जमकर कृपा बरसेगी.
हनुमान जी को लगाएं भोग
दिवाली के दिन आप पीपल का पत्ता लें और उस पर कुमकुम लगाएं और लड्डू रखकर हनुमान जी का भोग लगा दें. ऐसा करने से आपकी बहुत सी परेशानियां दूर हो जाएगी.
पीले रंग की कौड़ियां
लक्ष्मी पूजन में पीले रंग की कौड़ियों का इस्तेमाल करें. ऐसा कहा जाता है कि ऐसा करने से देवी लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न होती हैं. मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए दीपावली पूजन के समय एकाक्षी नारियल की भी पूजा करें.
मध्य रात्रि के बाद घंटी
दीपावली की मध्य रात्रि के बाद घंटी बजाएं. तंत्र शास्त्र में कहा गया है कि इससे नकारात्मक शक्तियां और दरिद्रा घर में नहीं ठहरती. घर में हमेशा सुख शांति बनी रहती है.
चांदी की कटोरी में कपूर
दिवाली की रात घर में सुख समृद्धि लाने के लिए चांदी की कटोरी में कपूर जलाकर देवी लक्ष्मी की आरती करें. ऐसा करेंगे तो धन वृद्धि होगी.
काली हल्दी का उपाय
दिवाली की रात को काली हल्दी देवी लक्ष्मी को अर्पित करें. पूजा करने के बाद हल्दी को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें.
डिस्क्लेमर
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है