महंगा सोना छोड़ो, दिवाली में पहने ये खूबसूरत आर्टीफिशियल ज्वेलरी, सुंदरता में लगेंगे चार चांद

Trendy Jewellery: खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मेकअप ही नहीं, बल्कि गहने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. शादी का सीजन हो या फिर त्योहार का, गहनों के बिना महिलाओं का श्रृंगार अधूरा होता है. आर्टिफिशयल ज्वेलरी दिखने में बिल्कुल असली जैसी होती हैं, लेकिन इनके दाम उनके मुकाबले बेहद कम होते हैं. इसलिए इन्हें पहनने में जरा भी जोखिम नहीं रहता है.

प्रीति चौहान Fri, 25 Oct 2024-12:52 pm,
1/11

दिवाली शॉपिंग

दिवाली पर हर कोई परफेक्ट दिखना चाहता है. सभी को ऐसी चीजों की शॉपिंग करना अच्छा लगता है जो केवल और केवल उन्हीं के पास हो.  ऐसे में कपड़ों के साथ-साथ जो एक चीज़ आपके सजने-सवरने की रौनक को बढ़ाती है, वो है गहने यानी ज्वेलरी. 

2/11

दिवाली पर आर्टिफिशियल ज्वेलरी

अगर आप भी इस दिवाली पर ज्वेलरी लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप गोल्ड प्लेटेड या आर्टिफिशियल ज्वेलरी खरीद सकते हैं. आर्टिफिशयल ज्वेलरी दिखने में बिल्कुल असली जैसी होती हैं, लेकिन इनके दाम उनके मुकाबले बेहद कम होते हैं.  इसलिए इन्हें पहनने में जरा भी जोखिम नहीं रहता है।

3/11

Trendy Jewellery

ज्वेलरी गोल्ड हो या आर्टिफिशियल पहनते ही उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देती हैं.  सोना इस समय खूब ऊंचाई पर है और आप इसकी खरीदारी नहीं कर पा रही हैं तो आप इस मौके पर आर्टिफिशियल ज्वैलरी से अपना रूप निखार सकती हैं. आइए जानते हैं ....

4/11

गोल्ड प्लेटेड नेकलेस

इस दिवाली अगर आप परफेक्ट रॉयल, क्लासिक लुक चाहती हैं तो गोल्ड प्लेटेड नेकलेस चुन सकती हैं.  ये नेकलेस इतने खूबसूरत और परफेक्शन से बनाए जाते हैं कोई यह अंदाजा ही नहीं लगा पाएगा कि ये असली गोल्ड ज्वेलरी है या इमिटेशन ज्वेलरी. ये बजट फ्रेंडली भी होते हैं और देखने में असली सोने के लगते हैं.

5/11

लक्ष्मी हार

लक्ष्मी हार आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएगा. इसमें आप खूबसूरत दिखेगी और बिलकुल ‘घर की लक्ष्मी’लगेंगी. इसकी कीमत – 1000 से 1500 रुपये के बीच में होती है.  यह नेकलेस परंपरा और वैभव का अनोखा मेल है.

6/11

पीकॉक नेकलेस

इस दिवाली पर आप पीकॉक नेकलेस ट्राई कर सकती है. ये कभी भी ट्रेंड से आउट नहीं होते हैं. आपके ज्वेलरी कलेक्शन में हमेशा एक पीकॉक नेकलेस होना चाहिए। ग्रीन और रेड सिंथेटिक स्टोन से सजा यह नेकलेस काफी खूबसूरत और रॉयल लगता है. बाजार में इसकी कीमत 500 से 1000 रुपये तक होती है.

7/11

पैरेट चेन नेकलेस

​पांच दिन के दीपोत्सव के दौरान आपको हर दिन अलग दिखना है ज्यादा हैवी गहने नहीं पहनने हैं तो यह पीकॉक चेन नेकलेस आपके लुक को रिच बना देगा. इसके गोल पेंडेंट में मां लक्ष्मी विराजी हैं तो दोनों ओर पैरेट यानी तोते बने हैं.  सेट पर बहुत ही खूबसूरत सिंथेटिक स्टोन का वर्क है. बाजार में ये आपको 1500 से  2000 रुपये में मिल जाएगा.

8/11

लॉन्ग रानी हार

आप भी इस दिवाली ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो फिर लॉन्ग रानी हार पहने सकती हैं.  यह नेकलेस करीब 49 सेमी लंबा है. इससे रॉयल  लुक नजर आता है.  वहीं इसके ईयररिंग्स करीब 6 सेमी लंबे हैं.  ऐसे में यह आपको कंप्लीट लुक देंगे. इसकी कीमत 2000 से 3000 रुपये तक है.

9/11

एंटीक लुक नेकलेस

एंटीक लुक के गोल्ड प्लेटेड नेकलेस काफी रीयल लगते हैं. ये आपको एलिगेंट लुक देते हैं. सिंपल साड़ी या आउटफिट पर अगर आप इसे वियर करेंगी तो आपको शानदार लुक मिल जाएगा.कीमत- 1000 से 3000 रुपये हो सकती है.

10/11

आर्टिफिशियल ज्वेलरी

आप 500 रुपये से कम कीमत में अपना लुक संवारना चाहती हैं तो आज कल बाजार में इसका भी ऑप्शन है. आप नोएडा दिल्ली या किसी और शहर में अपनी ड्रैस से मैंचिंग की आर्टिफिशियल ज्वेलरी खऱीद सकती है. 100 से 200 रुपये में आपको बहुत सुंदर से ईयरिंग्स मिल जाएंगे. गले के सेट की बात करें तो आपको 500 रुपये में पूरा सेट मिल जाएगा. 

11/11

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link