Diwali 2024: दिवाली पर अगर दिखे सपनों का देखना है बेहद शुभ, चमक जाती है सोई किस्मत!
Diwali Dream Astrology: सपनों का जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है. इसका खास महत्व भी होता है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.
हिंदू धर्म में दिवाली का बहुत महत्व
हिंदू धर्म में दिवाली का बहुत महत्व हैं, स्वप्न शास्त्र के अनुसार दिवाली की रात अगर कुछ विशेष सपने आएं तो इसके कई अर्थ हो सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे कौन से सपने हैं जिनको दिवाली की रात देखना बेहद शुभ संकेत माना जाता है
दिवाली की रात मां लक्ष्मी
मान्यता है कि दिवाली की रात मां लक्ष्मी भक्तों की श्रद्धा और भक्ति से प्रसन्न होकर उनके घर में वास करती हैं. दिवाली की रात मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए तरह तरह के उपाय लोगों द्वारा किए जाता है.
सपने में मां लक्ष्मी को देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर दिवाली पर सपने में मां लक्ष्मी आए तो इसका मतलब ये है कि मां लक्ष्मी कृपा बरसाने वाली हैं. ये सपना संकेत देता है कि मां लक्ष्मी आपसे कितनी प्रसन्न हैं. मां लक्ष्मी की कृपा से आपके जीवन में जल्दी ही सुख, वैभव और समृद्धि का वास होने वाला है.
अमृत कलश का दिखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, दिवाली के दिन सपने में अगर अमृत कलश दिखे तो यह बहुत होता है. ऐसा सपना संकेत देता है कि अगर घर का कोई सदस्य लंबे वक्त से बीमार है तो उसको स्वास्थ्य लाभ मिलने वाला है और आर्थिक स्थिति अच्छी होने वाली है.
कमल का फूल दिखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर दिवाली के दिन सपने में आपको कमल का फूल दिखाई दे तो इसका मतलब है कि माता लक्ष्मी की कृपा बरसेगी. यह सपना व्यापार और नौकरी में बहुत बड़ा लाभ कराता है.
गेहूं या धान की फसल देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आपको दिवाली के मौके पर रात के सपने में गेहूं या धान की फसल दिख जाए तो यह बहुत शुभ माना होता है. इस सपने से संकेत मिलता है कि जीवन में चलने वाली परेशानियां दूरी होने वाली है. अच्छा समय आने ही वाला है. यह सपना जल्द ही धन का लाभ कराता है.
कुलदेवता के दर्शन
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर दिवाली पर सपने में कुलदेवता के दर्शन हो जाएं तो इसके कई लाभ होते हैं. कोई मनोकामना पूरी होगी ऐसे संकेत मिलते हैं. नौकरी के प्रयास सफल हो सकते हैं.
सपने में गाय देखना
दिवाली के दिन सपने में गाय दिखाई देती है तो समझ लीजिए कि जल्दी ही आप आर्थिक रूप से मजबूत होने वाले हैं. कई क्षेत्रों में सफलता मिलने वाली है. धन-धान्य से जुड़े मामले में सफलता मिल सकती है.
डिस्क्लेमर: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.