Vastu Tips For Tulsi Plant: तुलसी के पास भूलकर भी न रखें ये चीजें, घर में दरिद्रता का होने लगेगा वास

Tulsi Ke Niyam: हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बहुत पवित्र होता है लेकिन इसे लेकर कुछ नियमों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं कि किन चीजों को पौधे के पास नहीं रखनी चाहिए.

पद्मा श्री शुभम् Mon, 13 Nov 2023-2:07 pm,
1/9

मैले कपड़े

तुलसी के पौधे के पास कभी मैले कपड़े न रखें. घर में दरिद्रता और नकारात्मकता का प्रवेश होने लगता है.

2/9

जूते चप्पल

तुलसी के पौधे के पास भूलकर भी जूते, चप्पल जैसी चीजें  रखें, ऐसा करने से घर में नकारात्मकता का प्रवेश होने लगेगा और परेशानियां बढ़ने लगेंगी.

3/9

पूर्व जन्म

दरअसल पूर्व जन्म में तुलसी जब वृंदा थी तब उनके राक्षस पति जालंधर का वध भगवान शिव ने ही किया था. ऐसे में तुलसी से शिव जी को दूर रखते हैं.

4/9

शिवलिंग

तुलसी के पौधा के पास शिवलिंग को कभी स्थापित न करें. तुलसी के गमले में भी शिवलिंग नहीं रखें.

5/9

टूटी-फूटी चीजें

तुलसी के पौधे के पास भूलकर भी टूटी-फूटी चीजें न रखें. ऐसा करने से घर की हानी होने लगती है और काम रुकने लगते हैं.   

6/9

कूड़ा करकट

तुलसी के पौधे के पास कभी भी कूड़ा करकट या कूड़ेदान को न रखें. ऐसा करने से धन हानि बनी रहती है. पौधे वाली जगह पर सफाई रखें.   

7/9

कांटेधार पौधे

कांटेदार पौधे को तुलसी के पौधे के पास लगाएं, इससे नकारात्मक ऊर्जा फैलती है. घर में काटेंदार पौधे लगाने से वैसे भी मना किया जाता है.   

8/9

कांटेदार पौधे

ध्यान रखें कि तुलसी के पौधे के पास कतई कांटेदार पौधे न लगाए गए हों, ऐसा हुआ तो घर में आए दिन गृह क्लेश होता है.   

9/9

कूड़ादान

जहां भी तुलसी का पौधा लगा हो वहां पर कूड़ा-करकट या कूड़ेदान न रखें. तुलसी माता और भगवान विष्णु क्रोधित हो सकते हैं. घर में मां लक्ष्मी का वास नहीं होता.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link