Jaya Kishori: जया किशोरी कहां खर्च करती हैं अपनी मोटी कमाई? मोटिवेशनल स्पीकर की एक सत्संग की कितनी फीस?
मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. दुनियाभर में उनकी फैन फॉलोइंग है. लोग उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकट्ठा करना चाहते हैं. ऐसे में जानते हैं उनकी फीस कितनी है और वो अपनी कमाई कहां खर्च करती हैं.
Jaya Kishori Katha Fees: जया किशोरी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने कथा वाचन और भजन गायकी से दुनियाभर में खूब नाम कमाया है. पूरी दुनिया में उनकी फैन फॉलोइंग है. वो लोगों को उनकी समस्याओं से निपटने के सुझाव भी देती है.
मोटिवेशनल स्पीकर
आज जया किशोरी ना सिर्फ स्पिरिचुअल गुरु हैं, बल्कि वो एक शानदार मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. पहले जया किशोरी डांसर बनना चाहती थीं. उन्होंने ‘बूगी वूगी’ रियलिटी शो में भी भाग लिया था, लेकिन, जीवन ने एक अलग मोड़ लिया. सात साल की उम्र में वह आध्यात्मक की तरफ मुड़ गईं.
कितनी है फैन फॉलोइंग?
‘श्रीमद भागवत गीता’ कथा और तीन दिन की कथा ‘कथा नानी बाई रो मायरो’ के जरिये प्रसिद्धि हासिल की. यूट्यूब पर जया किशोरी खूब लोकप्रिय हैं. उनके लगभग 3.65 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. वह आए दिन बेहतर जीवन जीने के लिए टिप्स देती रहती हैं.
सुर्खियों में कथावाचिका
मोटिवेशनल स्पीकर का वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं. ऐसे में हर कोई मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकट्ठा करना चाहता है, तो आइए कथावाचिका के बारे में जानते हैं.
कितनी लेती हैं फीस?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, किसी शहर में अपनी कथा के लिए जया किशोरी 9.5 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं, जिसमें से साढ़े चार लाख रुपये पहले और बाकी कथा के बाद भुगतान किया जाता है. मोटिवेशनल स्पीच से भी वो अच्छी कमाई कर लेती हैं. यूट्यूब से भी अच्छे खासे पैसे कमाती है.
कहां खर्च करती हैं रुपये?
जया किशोरी की शादी नहीं हुई है. वह कथा से कमाए हुए रुपयों का एक बड़ा हिस्सा नारायण सेवा संस्था नाम के एक चैरिटेबल ट्रस्ट को दान कर देती है. यह संस्था दिव्यांगों के सेवार्थ और शिक्षार्थ का काम करती है. ये संस्था दिव्यांगों को आर्थिक मदद तो करती ही है साथ में नौकरी, भोजन और इलाज में भी मदद करती है.
पेड़ लगाने में खर्च
मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी भारत सरकार की योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए भी दान देती है. मोटिवेशनल स्पीकर की आधिकारिक वेबसाइट की मानें तो वह अपनी कमाई का एक हिस्सा पेड़ लगाने में भी खर्च करती हैं.
कितनी है संपत्ति?
मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी की कुल संपत्ति का करीब 1.5 करोड़ रुपये से 2 करोड़ रुपये के बीच है. यह जानकारी उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई.