Saraswati Puja 2024: छात्र विद्यादायिनी मां सरस्वती की इस विधि से करें पूजा, कृपा से मिलेगी जीवन में कामयाबी
Saraswati Puja 2024 Date: बसंत पंचमी पर छात्र विद्यादायिनी मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा संपूर्ण विधि से करें और माता का आशीर्वाद पाएं.
इस साल सरस्वती पूजा 14 फरवरी 2024 को है. तिथि 13 फरवरी को दोपहर 2 बजकर 41 मिनट से शुरू होगी व 14 फरवरी दोपहर 12 बजकर 09 मिनट तक रहेगी.
उदयातिथि में 14 फरवरी को पूजा की जाएगी. आप मां सरस्वती की इस दिन विधिवत पूजा कर माता का आशीर्वाद प्राप्त करें.
बसंत पंचमी के दिन प्रातः उठें और स्नान के बाद पूजा स्थान को शुद्ध करें, इसेक लिए गंगाजल (गंगाजल रखने के नियम) से स्थल को शुद्ध करें.
मां सरस्वती की प्रतिमा या फोटो को स्थापित कर लें और फिर गंगाजल से उनको स्नान करवाएं.
मां सरवती के समक्ष उनका ध्यान करें लेकिन उससे पहले धूप-दीप, अगरबत्ती जलाएं.
पूजा आसन पर बैठ जाए और फिर पूरे मन से मां की पूजा करें. बिना आसन की पूजा की गई तो वो व्यर्थ मानी जाती है.
मां सरस्वती को तिलक चढ़ाएं और माला अर्पित करें.
मां सरस्वती को शुद्ध मिठाई अर्पित करें और फलों आदि का भी भोग चढ़ाएं.
मां सरस्वती के मंत्रों का पूरे मन से जाप करें और आरती के साथ पूजा को संपन्न करें.
ध्यान रहे कि मां विद्यादायिनी मां सरस्वती की पूजा सही मुहूर्त में ही करें.