शनि दोष से हैं परेशान, नए साल में करें यूपी के तीन शनि मंदिरों में दर्शन, बदलेगी किस्मत

हिंदू धार्मिक ग्रंथों में शनिदेव को न्याय का देवता गया है. देवता हो या मानव हर कोई शनिदेव की वक्र दृष्टि से बचना चाहता है. आइये आज आपको ले चलते हैं उत्तर प्रदेश सिद्ध और प्रसिद्ध शनिदेव के मंदिरों की सैर पर जिनकी बहुत मान्यता है.

1/10

उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध शनि मंदिर

कहते हैं जिस पर शनि की कृपा होती है उसका कोई बाल बांका भी नहीं कर सकता और अगर किसी पर उनकी वक्र दृष्टि पड़ जाए तो फिर उसे कोई बचा नहीं सकता है. अगर आप पर शनि की ढैय्या चल रही या शनि की साढ़े साती है. या फिर आप शनिदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आप यूपी के इन प्रसिद्ध शनि मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए आ सकते हैं. 

 

2/10

कोकिलावन धाम: शनि देव का प्रसिद्ध मंदिर

मथुरा के पास कोसी कलां में स्थित कोकिलावन धाम, शनि देव और उनके गुरु बरखंडी बाबा का प्रसिद्ध मंदिर है. यह स्थान घने जंगलों के बीच स्थित है, और यहीं से मंदिर का नाम 'कोकिलावन' पड़ा. यह एक प्राचीन मंदिर है जो श्रद्धा का केंद्र है. यहां पूरे भारत से लोग पूजा करने आते हैं.

3/10

कोकिलावन धाम मंदिर की पौराणिक कथा

पौराणिक कथाओं के अनुसार, शनि देव ने द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए कठोर तपस्या की थी. श्री कृष्ण ने शनि देव को प्रसन्न होकर उन्हें कोयल के रूप में दर्शन दिए. यही कारण है कि कोकिलावन में शनि देव का मंदिर सिद्ध स्थान माना जाता है.

4/10

ऐतिहासिक सिद्ध स्थान

श्री कृष्ण ने कोकिला वन में शनिदेव को दर्शन दिए थे और कहा था कि इस वन की परिक्रमा करने से भक्तों को शनि और श्री कृष्ण दोनों की कृपा प्राप्त होती है. यही कारण है कि कोकिलावन का शनि मंदिर सिद्ध मंदिर कहलाता है.

5/10

प्रतापगढ़ का प्राचीन पौराणिक शनि मंदिर

प्रतापगढ़ के कुशफरा के जंगल में भगवान शनि का प्राचीन पौराणिक मंदिर भी भक्तों के लिए श्रद्धा और आस्था का केंद्र है. यह बाल्कुनी नदी के किनारे बना है इसलिए इसे बकुलाही नाम से भी जाना जाता है. 

6/10

कई जिलों के भक्त आते हैं

प्रतापगढञ जिले के विश्वनाथ बाजार से करीब 2 किलोमीचर दूर इस मंदिर में भगवान शनि के दर्शन के लिए कई जिलों के लोग आते हैं. और इसे पौराणिक धाम की मान्यता प्राप्त है. 

7/10

बरेली का प्रसिद्ध शनि मंदिर

बरेली जिसे नाथ नगरी के नाम भी जाना जाता है यहां रोहिलाखंड विश्वविद्यालय के पास डोरा चौराहे पर बने शनिदेव मंदिर की भी बहुत मान्यता है. शनिवार के दिन यहां दर्शन के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगती है. 

8/10

बरेली शनि मंदिर की मान्यता

बरेली के शनि मंदिर में मान्यता है कि अगर कोई भक्त यहां तेल, हल्दी और जल शनिदेव को अर्पित करता है तो उसके सारे दुख-दर्द और कष्टों का नाश हो जाता है. 

9/10

शनि की कुदृष्टि का उपाय

बरेली के इस मंदिर को लेकर यह भी मान्यता है कि अगर किसी जातक पर शनिदेव की कृदृष्टि चल रही है तो यहां शनिदेव के चरणों में विधि-विधान से अर्जी लगाने पर कुदृष्टि हट जाती है और रुके हुए काम भी बनने लगते हैं. 

10/10

Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है जो धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. जी यूपीयूके इसकी प्रामाणिकता का दावा या पुष्टि नहीं करता.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link