2025 में चांदी के पाये पर चलेंगे शनि, इन राशियों के लिए खुलेगा धन का पिटारा, इन पर टूटेगा शनि का कहर

Shani Gochar 2025: ज्योतिष में ग्रहों के गोचर का बड़ा महत्व होता है. ज्योतिष के अनुसार, जब भी कोई ग्रह अपनी राशि बदलता है, तो इसका असर सभी 12 राशि वाले जातकों पर पड़ता है.

प्रीति चौहान Dec 06, 2024, 15:21 PM IST
1/13

ग्रहों के लिहाज से नया साल बेहद खास

इस साल का आखिरी महीना चल रहा है. नया वर्ष प्रारंभ होने वाला है.  ग्रहों के लिहाज से नया साल बेहद खास रहेगा. क्योंकि साल 2025 में कई बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा, जिनमें शनि का गोचर सबसे खास रहेगा. 

2/13

इस समय शनिदेव अपनी मूल राशि त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान हैं. जिसके बाद वह साल 2025 में गोचर कर देवगुरु बृहस्पति की राशि मीन में प्रवेश करेंगे. जिसके बाद वह करीब ढाई सालों तक इसी राशि में रहेंगे.

3/13

क्रूर ग्रह

शनिदेव को सभी ग्रहों में सबसे क्रूर ग्रह और कर्म फल दाता कहा जाता है. शनिदेव की चाल बहुत धीमी होती है, इसलिए वह किसी एक राशि में करीब ढाई सालों तक रहते हैं. 

4/13

कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश

बता दें कि 29 मार्च 2025 को शनि देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में शनि के गोचर करने से नए साल से पहले कुछ राशियों को फायदा मिल सकता है. इस दौरान इन राशियों का भाग्य चमक सकता है.

5/13

कब करेंगे गोचर?

शनिदेव 29 मार्च को 2025 को कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. मीन राशि में प्रवेश करने के बाद मकर राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती खत्म हो जाएगी और मेष राशि पर साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी.

6/13

किसको होगा फायदा?

शनिदेव का मीन राशि में गोचर करना वृषभ राशि वालों के लिए शुभ फलदायी साबित हो सकती है. इस राशि वालों की सभी परेशानियां दूर होंगी.  आपकी पुरानी इच्छा पूरी हो सकती है. धन लाभ होगा.  करियर-कारोबार में सफलता मिलने की संभावना है. 

7/13

मेष राशि (Mesh Rashi)

साल 2025 मेष राशि वाले जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. मेष राशि में शनि आपके बारहवें भाव में आएंगे। हालांकि, इस समय आपकी साढ़ेसाती भी शुरू होगी, लेकिन आपको कई नए अवसर मिलेंगे. इन जातकों की  आर्थिक स्थिति सुधरेगी. समाज में मान-सम्मान और इज्जत बढ़ेगी.

8/13

वृषभ राशि (Vrishabh Rashi)

 शनि का गोचर वृषभ राशि के लिए बहुत शुभ रहेगा.  शनि आपके लाभ भाव में आएंगे.  आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. अचानक धन लाभ के मौके मिलेंगे. आपके अटके और अधूरे काम पूरे होंगे. नौकरी में तरक्की के योग हैं. इनको धन और सुख-सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहेगी.

9/13

कर्क राशि

शनिदेव का मीन राशि में प्रवेश करना कर्क राशि वालों के लिए  बढ़िया साबित हो सकता है. इन जातकों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिलेगी.आपके जीवन के सभी कष्ट और संकट दूर होंगे. कामकाज से लेकर निजी जीवन में खुशहाली बनी रहेगी. 

10/13

वृश्चिक राशि (Scorpio Rashi)

शनिदेव के राशि परिवर्तन से वृश्चिक राशि के लोगों को शनि की ढैय्या से छुटकारा मिलेगा.  लव लाइफ बढ़िया चलेगी. विवाह के योग हैं. नौकरी में बदलाव के संकेत हैं. बिजनेस बढ़ाने के संकेत हैं.

11/13

मकर राशि (Capricorn Rashi)

शनिदेव के मीन राशि में गोचर से मकर राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती खत्म हो जाएगी. जिससे इन जातकों के रुके हुए काम पूरे होंगे. अटका हुआ धन मिलेगा. विदेश यात्रा भी कर सकते हैं. पूजा-पाठ में रुचि बढ़ेगी. अचानक धन लाभ के योग बनेंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा.  साल 2025 में छोटी-छोटी यात्राओं के योग बनेंगे. आप इस दौरान   

12/13

वृषभ और तुला राशि का स्वामी

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को विशेष स्थान दिया गया है. असुरों के गुरु को शुभ ग्रहों में से एक माना जाता है.  कुंडली में स्थित 12 भाव पर यह अलग-अलग प्रभाव डालता है.  यह वृषभ और तुला राशि का स्वामी है. मीन इसकी उच्च और कन्या इसकी नीच राशि है. 

13/13

डिस्क्लेमर

यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं.कंटेंट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है. इसकी विषय सामग्री और एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.  इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link