Shani Gochar 2024: शनि गोचर से 30 साल बाद बन रहा शश राजयोग, 2025 में तीन जातक पर बरसेगा पैसा ही पैसा

Shash Mahapurush Rajyog: कर्मफलदाता शनि के गोचर से शश राजयोग का निर्माण हो रहा है जिससे मार्च 2025 के बाद वृषभ सहित तीन राशियों को बंपर लाभ होने वाला है. आइए इस बारे में जानें.

1/9

मीन राशि में गोचर

इसके बाद शनि देव मीन राशि में गोचर कर रहा है. शनि के इस गोचर से शश नामक राजयोग बन रहा है  जो पंचमहापुरुषों में से एक राजयोग है. 

2/9

राजयोग

इस राजयोग के बनने से सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ने वाला लेकिन कुछ ऐसी भी राशियां हैं जिनका इस राजयोग से लाभ ही लाभ होने वाला है. घर में खुशियों की दस्तक और कार्य में सफलताएं मिलती जाएंगी. आइए जानें कि शनि के शश राजयोग से किन राशियों को लाभ होने वाला है.  

3/9

वृषभ राशि (Vrishabha Zodiac)

वृषभ राशि के जातकों के लिए शश राजयोग पैसों की बारिश करने वाला है. अचानक धन लाभ के रास्ते खुलेंगे. जातक नया घर, वाहन, संपत्ति या प्रॉपर्टी खरीद पाएंगे. जीवन में कई खुशियां आ सकती हैं.

4/9

वृषभ राशि के जातक

वृषभ राशि के जातक करियर को लेकर बड़े फैसले कर पाएंगे. निकट भविष्य में धन लाभ हो सकता है.जातक को व्यापार में बड़े मुनाफे हो सकते हैं. जातक पैसों की बचत करने सफल हो सकेंगे.

5/9

तुला राशि (Tula Zodiac)

तुला राशि के जातक के लिए शश राजयोग शुभ होगा. भौतिक सुख, पद-प्रतिष्ठा, मान-सम्मान बढ़ेगा. उच्च अधिकारी प्रसन्नता से नोकरी कर पाएंगे. नौकरी बदलने में सफलता मिलेगी. इस अवधि में जातक अधिक लाभ कमा सकेंगे.   

6/9

तुला राशि के जातक

तुला राशि के वो जातक जो छात्र है उनका समय पहले से अच्छा होने वाला है. जो जातक प्रतियोगी परीक्षा में है उनको इस साल सफलता हासिल हो पाएगी. जातक को कार्यक्षेत्र में विशेष लाभ होने वाला है.  

7/9

मकर राशि (Makar Zodiac)

मकर राशि के जातकों के लिए शश राजयोग लाभकारी होने वाला है. जातकों के लिए हर ओर से सफलता के रास्ते खुलेंगे. लंबे समय से रुका काम पूरा होगा.अप्रत्याशित धन लाभ से मन प्रसन्न रहेगा.  

8/9

मकर राशि के जातक

मकर राशि के जातकों के जीवन में कई खुशियां आ सकती है. ऑफिस में काम की सराहना होगी. सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों का पूरा साथ मिलेगा. अपने लक्ष्य को पाने में जातक इस साल सफल हो सकेंगे.   

9/9

डिस्क्लेमर

डिस्क्लेमर: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक/लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. इसकी विषय सामग्री का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link