Sankranti 2024 List: साल 2024 में कब-कब हैं संक्रांति, नोट कर लें सभी 12 संक्रांतियों की तारीख
Sankranti 2024 Dates List: सूर्य के एक राशि से दूसरी राशि में गोचर को संक्रांति कहा जाता है. अगर आप भी इस दिन व्रत रखत हैं तो आइए जानते हैं साल 2024 में कब-कब संक्रांति हैं और मकर संक्रांति का तारीख और मुहूर्त क्या है.
Sankranti 2024 Dates List: सूर्य के एक राशि से दूसरी राशि में गोचर को संक्रांति कहा जाता है. हिंदू धर्म में संक्रांति का का त्योहार का विशेष महत्व माना गया है. देश के अलग-अलग क्षेत्रों में इसे स्थानीय मान्यताओं के अनुसार मनाया जाता है. इसमें मकर संक्रांति का त्योहार प्रमुख है. इस दिन सूर्य उत्तरायण होता है, जबकि उत्तरी गोलार्ध सूर्य की ओर हो जाता है. ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार इसी दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है. अगर आप भी इस दिन व्रत रखत हैं तो आइए जानते हैं साल 2024 में कब-कब संक्रांति हैं और मकर संक्रांति का तारीख और मुहूर्त क्या है.
Sankranti 2024 Dates List (संक्रांति डेट लिस्ट)
15 जनवरी 2024 - मकर संक्रांति
13 फरवरी 2024 - कुभसंक्रांति
14 मार्च 2024 - मीन संक्रांति
13 अप्रैल 2024 - मेष संक्रांति
14 मई 2024 - वृषभ संक्रांति
15 जून 2024 - मिथुन संक्रांति
16 जुलाई 2024 - कर्क संक्रांति
17 अगस्त 2024 - सिंह संक्रांति
17 सितंबर 2024 - कन्या संक्रांति
17 अक्टूबर 2024 - तुला सकाति
16 नवंबर 2024 - वृश्चिक संक्रांति
16 दिसंबर 2024 - धनु संक्रांति
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.