Scorpio love horoscope 2024: वृश्चिक जातकों के लिए शानदार रहेगा New Year, जूनून और इश्क से भरपूर रहेगा साल 2024
Scorpio love horoscope 2024: राहु-केतु, शनि और मंगल ये 4 पापी ग्रह रिश्ते को बनने नहीं देते और अगर रिश्ता बन भी गया तो खत्म कर देते हैं. प्रेम संबंधों के मामले में वृश्चिक राशि के लिए नया साल कैसा रहेगा.
Scorpio love horoscope 2024: एक मनुष्य के जीवन में प्यार बहुत महत्वपूर्ण होता है. प्रेम के बिना इस संसार की कल्पना भी नहीं कर सकते. इंसान जीवन भर एक सच्चे प्रेम की तलाश में रहता है. किसी को प्यार मिलता है और कोई उसकी तलाश में लगा रहता है. वैदिक ज्योतिष में शुक्र को प्रेम का कारक कहा गया है. पंचम और सप्तम भाव प्रेम और विवाह के घर हैं, वहीं एकादश भाव से कामना पूर्ति का विचार होता है. राहु-केतु, शनि और मंगल ये 4 पापी ग्रह रिश्ते को बनने नहीं देते और अगर रिश्ता बन भी गया तो खत्म कर देते हैं. प्रेम संबंधों के मामले में वृश्चिक राशि के लिए नया साल कैसा रहेगा, आइए इस राशि के बारे में बात करते हैं.
वृश्चिक लव राशिफल 2024 (scorpio love horoscope 2024)
हिंदू पंचांग के मुताबिक वृश्चिक राशि के लोगों के लिए साल 2024 जूनून और इश्क देने वाला रहेगा. साल 2024 में आपकी लाइफ में कोई साहसी प्रेमी मिल सकता है. इस साल के शुरू में ही पंचम भाव में राहु और शुक्र के बीच का संबंध रिश्तों में तीव्रता देने वाला रहने वाला है. लव लाइफ बढ़िया चलेगी, साथ में खूब समय गुजारेंगे. शादीशुदा लोगों के लिए कुछ परेशानियां आएंगी पर आप इसका समाधान भी कर लेंगे. आने वाले समय में आपका प्यार मिसाल बनेगा. ये साल आपका प्रेम से भरा रहेगा.
आएंगी कुछ गलतफहमियां
हालांकि साल के आखिर में आपके जीवन में कुछ गलतफहमियां आ सकती है, इनसे आपको बचना होगा. कुछ आरोप आपके रिश्तों पर भी लग सकते हैं. बृहस्पति जब आपके सप्तम भाव से मई महीने के बाद गोचर करेंगे तो वैवाहिक बंधन में बंधने के मार्ग खुल जाएंगे. कुल मिलाकर जीवन में प्रेम का भाव बना रहेगा.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.