Shaniwar ke Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी ना किसी ग्रह और देवता को समर्पित है. आज 2 सितंबर, दिन शनिवार है. यह दिन न्याय के देवता शनिदेव को समर्पित माना जाता है. इस दिन शनिदेव की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है. मान्यता है कि शनिवार को शनिदेव की पूजा-अर्चना करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. शनिदेव प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं. वहीं अगर वह क्रोधित हो गए तो बने हुए काम भी बिगड़ने लगते हैं. ऐसा माना जाता है कि यदि आप शनि देव से जुड़े नियमों का पालन नहीं करते हैं तो शनिदेव नाराज हो जाते हैं. शास्त्रों में कुछ ऐसे काम बताए गए हैं जो शनिवार को वर्जित होते हैं. आइए जानें कि किन कामों से शनिदेव नाराज हो सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनिवार को ना करें ये काम 


सरसों का तेल ना खरीदें 
शनिवार के दिन सरसों का तेल दान शुभ होता है, लेकिन सरसों का तेल खरीदना नहीं चाहिए. यह भी कहा जाता है कि शनिवार के दिन खरीदे गए सरसों के तेल का इस्तेमाल करने से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. 


लोहे से बनी वस्तु ना खरीदें 
इस दिन लोहे से बनी कोई वस्तु नहीं खरीदनी चाहिए. हालांकि, आप लोहे का दान कर सकते हैं. इससे शनि देव का प्रकोप आपके ऊपर कम हो सकता है. 


नमक न खरीदें 
शनिवार के दिन नमक ना ही खरीदें और ना ही किसी को दान दें. ऐसा करने से व्यक्ति कर्ज में डूबने लगता है. 


झाड़ू न खरीदें 
शनिवार के दिन आपको झाड़ू नहीं खरीदनी चाहिए. इस दिन आपको नई झाड़ू का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से शनिदेव नाराज हो सकते हैं. 


जूते-चप्पल गिफ्ट न लें 
किसी से जूते-चप्पल उपहार में नहीं लेने चाहिए. अगर आप उपहार में मिले जूते-चप्पल पहनकर किसी शुभ काम के लिए निकलते हैं तो उसमें असफलता मिलने के योग बढ़ जाते हैं. 


इस दिशा में यात्रा न करें
शनिवार के दिन जब भी घर से निकलें बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर ही निकलें. खासकर इस दिन उत्तर और पूर्व दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से अनिष्ट होने की संभावना होती है. 


काला तिल न खरीदें 
शनिवार को काला तिल नहीं खरीदना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति को जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा. 


Aaj Ka Panchang 2 September: आज का पंचांग, जानें तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय