Shardiya Navratri 2023: सनातन धर्म में शारदीय नवरात्रि का खास महत्व (Shardiya Navratri 2023 Kab Hai) होता है. हिंदू पंचाग के मुताबिक, हर वर्ष आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शरदीय नवरात्रि की शुरुआत (shardiya navratri 2023 vrat calendar) होती है. इस बार यह तिथि 14 अक्टूबर, शनिवार को रात 11:24 बजे से लग रही है, जो 16 अक्टूबर, सोमवार को देर रात 12 बजकर 32 मिनट पर समाप्त होगी. उदया तिथि के अनुसार, प्रतिपदा तिथि 15 अक्टूबर की मानी जाएगी. कलश स्थापना भी इसी दिन किया जाएगा.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवरात्रि के नौ दिनों तक भक्त मां आदि शक्ति के 9 स्वरूपों की उपासना करते हैं. मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए भक्त नौ दिनों तक व्रत रखते हैं. शास्त्रों में नवरात्रि में कुछ मंत्रों के जाप की विशेषता बताई गई है. मान्यता है कि इन मंत्रों के जाप से सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है. इन मंत्रों का जाप केवल नवरात्रि ही नहीं, बल्कि नियमित रूप से भी किया जा सकता है. इससे देवी मां का आशीर्वाद मिलता है. आज इस आर्टिकल में हम उन्हीं मंत्रों के बारे में बताएंगे, जिनके जाप से जीवन में आने वाले सभी कष्ट, दोष और बाधाएं दूर हो सकती हैं. 


नवरात्रि में करें मां दुर्गा के इन मंत्रों का जाप 


1. ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।


2. या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।


या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मीरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।


या देवी सर्वभूतेषु तुष्टिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।


या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।


या देवी सर्वभूतेषु दयारूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।


या देवी सर्वभूतेषु बुद्धिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।


या देवी सर्वभूतेषु शांतिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।


3. सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।


4. नवार्ण मंत्र ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै’ 


5. पिण्डज प्रवरा चण्डकोपास्त्रुता।
प्रसीदम तनुते महिं चंद्रघण्टातिरुता।।
पिंडज प्रवररुधा चन्दकपास्कर्युत । प्रसिदं तनुते महयम चंद्रघंतेति विश्रुत।


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.