Shattila Ekadashi 2024: माघ माह में पड़ने वाली कृष्ण पक्ष की एकादशी को एक पर्व बनाया जाता है जिसका नाम है षटतिला एकादशी. इस अवसर पर तिल का 6 प्रकार से उपयोग किए जाने का विधान बताया गया है, जिसके कारण ही इस दिन को षटतिला कहा जाता है. इस दिन तिल से श्रीहरि विष्णु का पूजन किया जाता है जिससे नरक की प्राप्ति व्यक्ति को नहीं होती है. इस दिन अगर व्रत का संकल्प किया जाए तो स्वर्ण दान के बराबर पुण्य प्राप्त होता है. षटतिला एकादशी 2024 में कब है और पूजा लिए मुहूर्त क्या है, आइए जानें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

षटतिला एकादशी 2024 की डेट (Shattila Ekadashi 2024 Date)
षटतिला एकादशी का व्रत आने वाले 6 फरवरी 2024 को, मंगलवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन व्रत का संकल्प करने से व्यक्ति को शारीरिक पवित्रता व निरोगता को प्राप्त किया जाता है. वहीं अन्न, तिल आदि दान करने से घर में धन-धान्य बढ़ता है. 


षटतिला एकादशी 2024 मुहूर्त (Shattila Ekadashi 2024 Muhurat)
पंचांग की बात करें तो माघ कृष्ण पक्ष की एकादशी आने वाले 5 फरवरी 2024 को शाम 05 बजकर 24 मिनट से प्रारंभ हो रहा है. 06 फरवरी 2024 को शाम के 04 बजकर 07 मिनट पर इसका समापन हो रहा है. 


षटतिला एकादशी 2024 व्रत पर पूजा का मुहूर्त - सुबह 09.51  से लेकर दोपहर 01.57
षटतिला एकादशी 2024 व्रत पारण कब करें (Shattila Ekadashi 2024 Vrat Parana Time)-
षटतिला एकादशी का व्रत रखने के बाद पारण करने के लिए 7 फरवरी 2024 को सुबह 07.06 मिनट से मुहूर्त शुरू होकर सुबह 09.18 मिनट तक है. पारण तिथि के दिन द्वादशी दोपहर 02.02 बजे समाप्त हो रहा है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ZEEUPUK.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


और पढ़ें- Mishri Ke Totke: मिश्री के ये अचूक टोटके जो आपका जीवन बदल सकते हैं, मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलते ही घर में आएगी सुख-शांति