Shukrawar ke Upay: कर्ज से पाना चाहते हैं मुक्ति तो आज ही करें ये उपाय, मां लक्ष्मी खूब बरसाएंगी धन
Shukrawar ke Upay: शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन कुछ अचूक उपाय कर आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकती है.
Shukrawar ke Upay: आज 21 जुलाई दिन शुक्रवार है. हिंदू धर्म में यह दिन धन-वैभव की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा करने और उपवास रखने वाले व्यक्ति को कभी धन-दौलत की कमी नहीं होती है. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग तरहह-तरह के टोटके और उपाय करते हैं. ऐसे में आज हम भी आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. ऐसे में आइये जानते हैं आज के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में...
शुक्रवार के उपाय
1. मां लक्ष्मी को लाल फूल जैसे- गुलाब, गुड़हल या कमल अर्पित करें. इस उपाय से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
2. आज के दिन काली चीटिंयों को चीनी खिलाएं. माना जाता है कि इस उपाय से रुके हुए शुरू हो जाते हैं.
3. आज के दिन सफेद कपड़ा मंदिर में दान करें. इस उपाय से घरेलू कलह खत्म हो जाते हैं.
4. रात को ‘ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नम: स्वाहा’ मंत्र का 108 बार जाप करें. मान्यता है कि इससे आर्थिक स्थिति में मजबूती आती है.
5. रात में दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर श्रीहरि का अभिषेक करें. इससे धन-धान्य से संबंधित कष्ट दूर हो जाएंगे.
6. मां लक्ष्मी को चावल, दूध और मेवे से खीर बनाकर भोग लगाएं. इस उपाय से आप कर्ज मुक्त हो सकते हैं.
इन मंत्रों का करें जाप
“ॐ शुं शुक्राय नम:” या “ॐ हिमकुन्दमृणालाभं दैत्यानां परमं गुरुम् सर्वशास्त्रप्रवक्तारं भार्गवं प्रणमाम्यहं” मंत्र का जाप करें.
शुक्र बीज मंत्र:
|| ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम: ||
शुक्र गायत्री मंत्र:
|| ॐ अश्वध्वजाय विद्महे धनुर्हस्ताय धीमहि तन्नः शुक्रः प्रचोदयात् ॥
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.
Aaj Ka Panchang 21 July: आज का पंचांग, जानें शुक्रवार की तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
WATCH: क्या शिवलिंग पर चढ़ाया प्रसाद खाना चाहिए, जानिए क्या कहते हैं शास्त्र