Surya Dev Mantra: सूर्यदेव के 7 शक्तिशाली मंत्र जिनके जाप से राजा जैसी कटेगी जिंदगी, रविवार को करें ये अचूक उपाय
Surya Dev Mantra Jaap: ऐसी मान्यता है कि अगर रविवार को सूर्य देव को समर्पित कुछ शक्तिशाली मंत्रों का जाप किया जाए और कुछ अचूक उपाय किया जाए तो जातक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
Surya Dev Powerful Mantra: सूर्यदेव एक ऐसे देवता है जिनके दर्शन हम साक्षात कर सकते हैं. ग्रहों के राजा सूर्यदेव हिंदू धर्म में पंचदेवों में से एक माने गए हैं जो जातक के जीवन में मान-सम्मान व सफलता का कारक होते हैं. सप्ताह का रविवार का दिन सूर्य देवता को समर्पित है ऐसे में इस दिन सूर्य देव से जुड़े कुछ मंत्रों का अगर जाप करें और कुछ अचूक उपाय करें तो अपने जीवन की परेशानियां दूर कर सकते हैं और मनोकामनाएं भी पूर्ण कर सकते हैं.
ग्रहों का राजा सूर्य
सूर्यदेव को एक प्रभावशाली ग्रह बताया गया है जो कि सभी ग्रहों के राजा भी हैं. सूर्य व्यक्ति के भीतर की ऊर्जा और आत्मा का कारक है. लेकिन किसी जातक की कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत है तो और शुभ ग्रहों से दृष्ट है तो फिर समझ लीजिए कि वह जातक राजा के जैसे अपना जीवन गुजारता है. सूर्य प्रधान व्यक्ति को हमेशा ही जीवन में उच्च पद की प्राप्ति होती है और समाज में घर में हर जगह उसको मान-सम्मान मिलता है.
7 शक्तिशाली मंत्र
माना जाता है कि सूर्य देव को समर्पित दिन रविवार को कुछ विशेष मंत्रों का अगर जाप करें तो जीवन की सभी मनोकामनाओं को पूरा कर सकते हैं. आइए कुछ मंत्रों के बारे में जानते हैं. इन 7 शक्तिशाली मंत्रों में से जो भी आप सही से उच्चारण कर पाएं और कंठस्त कर लें उस एक मंत्र का जाप आप रविवार को करें. सूर्यदेव की आप पर कृपा बरसेगी और सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी.
सूर्यदेव के ये है शक्तिशाली मंत्र (Surya Dev Mantra)
ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य:
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा.
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः
ॐ सूर्याय नम:
ॐ घृणि सूर्याय नम:
रविवार को करें ये उपाय (Ravivar Remedy)
केसरिया रंग के वस्त्र रविवार के दिन धारण करें.
हो पाए तो रविवार के व्रत का संकल्प करें और सूर्यदेव की उपासना करें.
रविवार को गुड़, लाल पुष्प, तांबा, गेहूं जैसी सामग्री दान करने से सूर्यदेव व्यक्ति पर कृपा बरसाते हैं.
सूर्य माणिक्य रत्न से मजबूत होता है ऐसे में कुंडली में कमजोर सूर्य हो तो जातक को माणिक्य रत्न धारण करना चाहिए.
रविवार को बेल मूल की जड़ी धारण करें और एक मुखी रुद्राक्ष को भी जातक धारण कर सकता है. जीवन में प्रसन्नता फैलेगी और लाभ होगा.
Watch: Seema Haider ने हरी चूड़ियां पहन मनाई हरियाली तीज, सचिन के लिए मांगी ये मन्नत