Vastu Tips: कभी कभी ऐसा होता है कि कारोबार (Business) उतार आने लगता है और लाख कोशिशों के बावजूद समझ में नहीं आता कि आखिर किस तरह से हो रहे नुकसान को रोका जाए. कुछ लोगों के साथ तो ऐसा होता है कि अच्छी खासी चलती दुकान (Shop) आर्थिक रूप से नुकसान झेलने लगती है. अगर ऐसा कुछ आपके साथ भी हो रहा है तो एक बार आपको अपनी दुकान का (Career) वास्तु को जरूर चेक करना चाहिए क्योंकि वास्तु दोष के कारण भी कई परेशानियां खड़ी होती रहती हैं. व्यपार के लिए वास्तु नियम (Vastu Rules) भी बहुत महत्वपूर्ण होता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप भी एक दुकानदार हैं तो आपको चेक करना चाहिए कि आपकी दुकान में कोई वास्तु दोष तो नहीं है. इसके बाद वास्‍तु शास्‍त्र से जुड़े कुछ खास टिप्स को आजमाकर देखना चाहिए ताकि परेशानियों को दूर किया जा सके. 


दुकान के लिए इन वास्तु टिप्स को आजमा सकते हैं. 
-दुकान का ईशान कोण हमेशा खाली रखें और साफ रखें. 
-पानी पीने के लिए मटके या बाल्टी को हमेशा दुकान में पूर्वोत्तर, उत्तर या पूर्व दिशा में स्थान दें. 
-दुकान में जब भी कोई भारी सामान रखें तो दक्षिण या पश्चिम दिशा में ही रखें. 
-पूजा-स्‍थल की दिशा हमेशा ही दुकान में उत्तर-पूर्व, उत्तर या पूर्व ही हो. 
-सब्जी, किराना और अन्‍न से जुड़े बिजनेस के लिए यूज में आने वाले तराजू को दुकान में पश्चिम या दक्षिण दिशा में स्थान दें. 
-दुकान में अलमारी, शोकेस, फर्नीचर जैसी वस्तुओं को दिशा दक्षिण-पश्चिम में रखें.
-दुकान का माल या कमाया गया रुपया दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखें.
-इलेक्ट्रिक मीटर, स्विच बोर्ड, इनवर्टर की जगह आग्नेय कोण यानी दक्षिण व पूर्व के बीच वाली जगह पर लगवाएं. 
-दुकान के सामने बिजली का खंभा न हो. फोन का खंभा या पेड़ न हो, इसका ध्यान रखें.



 


और पढ़ें- Bijli Meter In UP: यूपी में उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, अब बिजली मीटर चेक करने वाली टीम बिना सहमति के नहीं कर सकेगी यह काम


Watch: Chandrayaan4 के बाद अब नए मिशन पर ISRO, देखें क्या है अगली तैयारी