CGST Raid News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से जीसीटी टीम के द्वारा सपा के पूर्व बड़े नेता कादिर राणा के राणा स्टील इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सर्वोत्तम स्टील, दुर्गा स्टील आदि पर छापा मारा, जिससे स्टील कारोबारियों में हड़कंप मच गया. वहलना चौक पर स्थित पूर्व सांसद कादिर राणा की राणा स्टील फैक्ट्री में जीएसटी की टीम पर हमला किया गया. बैग लेकर भाग रहे कादिर राणा के बेटे शाह मोहम्मद को हिरासत में लेने के बाद फैक्ट्री स्टाफ और लेबर ने टीम पर हमला बोल दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि गुस्साएं फैक्ट्री स्टाफ और लेबर ने जीएसटी टीम से हाथापाई की गई और पथराव किया गया. जिसमें जीएसटी टीम की गाड़ी के शीशे भी टूट गए. इस मामले में सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कादिर राणा की दो बेटियों सादिया राणा एवं सारिया राणा, भतीजा सद्दामा और चचेरा भाई पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को गिरफ्तार कर लिया गया है.


दरअसल, डीडी डीजीसीआई की डिप्टी डायरेक्टर श्रेया गुप्ता जीएसटी टीम का नेतृत्व कर रही थीं. टीम जब राणा वहलना चौक पर स्थित स्टील फैक्ट्री पर पहुंची तो गेट नहीं खोला गया. काफी प्रयास के बाद गेट खोला गया. तभी टीम ने देखा कि कादिर राणा का बेटा शाह मोहम्मद एक बैग लेकर भागने की कोशिश कर रहा था. टीम ने जब उसका पीछा किया तो वह दीवार फांदकर भागने लगा. इसी बीच सर्वोत्तम स्टील में कार्रवाई कर रही जीएसटी टीम ने उसे घेरकर दबोच लिया और पत्रावलियों से भरा बैग काबू में ले लिया.


फैक्ट्री स्टाफ ने जीएसटी टीम के साथ बदसलूकी शुरू कर दी और शाह मोहम्मद को छुड़ाने के लिए घेरकर हमला कर दिया. टीम पर पथराव कर उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए. हालांकि टीम ने शाह मोहम्मद को नहीं छोड़ा और टूटे शीशों वाली गाड़ी में बिठाकर दूर ले गई. सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति कई थानों की फोर्स के साथ पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. पूर्व सांसद और फैक्ट्री मालिक कादिर राणा भी वहां पहुंचे. इसी दौरान अंगुली दिखाने को लेकर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति और कादिर राणा के बीच हॉट टॉक भी हुई. एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति के अलावा सीओ नई मंडी रूपाली रॉय चौधरी, सीओ खतौली रामाशीष यादव और सिविल लाइन, नगर कोतवाली, खालापार और मंसूरपुर थाना प्रभारी मौजूद रहे.


जीएसटी की डिप्टी डायरेक्टर श्रेया गुप्ता ने इस मामले पर कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया. हालांकि एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि छापा मारने आई टीम पर हमला किया गया और पथराव कर गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए. तहरीर लेकर मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी सिटी ने यह भी बताया कि पूर्व विधायक शाहनवाज राणा और दो महिलाओं समेत कुल चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. जबकि कादिर राणा का बेटा जीएसटी टीम की हिरासत में है.


और पढ़ें - हेलो.. मैं थाने से बोल रहा हूं बेटा ड्रग्स केस में गिरफ्तार, प्रिंसिपल को लगा चूना


और पढ़ें - ऑनलाइन गेम में डूबी लाखों की रकम, एसएसपी आवास पर सिपाही ने खुद को गोली से उड़ाया


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Saharanpur News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!