Saharanpur News: कब्रिस्तान निकला लाखों का बकायेदार, नगर निगम के नोटिस से शर्मसार हुए अफसर
Saharanpur HIndi News: सहारनपुर में एक कब्रिस्तान पर एक लाख रुपये का टैक्स लगा दिया. जीआईएस सर्वे में कई संपत्तियों पर गलत टैक्स लगाया गया है.
Saharanpur News: सहारनपुर में नगर निगम की लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां निगम ने मानकमऊ स्थित कब्रिस्तान पर एक लाख रुपये का टैक्स लगा दिया. जब निगम का कर्मचारी बिल लेकर कब्रिस्तान पहुंचा, तो यह मामला उजागर हुआ. इसके बाद गृहकर अनुभाग के अधिकारियों ने बिल को शून्य कर दिया है.
दरअसल, जीआईएस के तहत किए गए सर्वे में यह पाया गया कि अब टैक्स के दायरे में 2.13 लाख संपत्तियां आ गई हैं, जबकि 2015 में यह संख्या केवल 1.43 लाख थी. इस सर्वे में कई गड़बड़ियां सामने आई हैं, जिनमें ऐसी संपत्तियां भी शामिल हैं, जिन पर टैक्स नहीं लगना चाहिए था.
विशेष रूप से, मानकमऊ के बस अड्डे के पीछे स्थित कब्रिस्तान पर एक लाख रुपये से अधिक का टैक्स लगा दिया गया था. नगर निगम के कर्मचारी वासिब ने कब्रिस्तान में जाकर बिल देने की कोशिश की, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। इस पर अधिकारियों ने बिल को शून्य कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
इसे भी पढे़:
UP Wedding News: ये दूल्हा मेरा है... 2700 किमी दूर से आई गर्लफ्रैंड ने सहारनपुर में रुकवा दी शादी
वेस्ट यूपी के बड़े सपा नेता की स्टील फैक्ट्री में रेड, हाथापाई और पत्थरबाजी के बीच बेटे को पकड़ा
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Saharanpur News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!