SP Candidate List 2024: सपा ने नोएडा गुर्जर नेता को चुनाव मैदान में उतारा, बीजेपी के डॉ. महेश शर्मा की बढ़ेंगी मुश्किलें
SP Candidate List 2024: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देश में आम चुनाव सात चरणों में होने जा रहे है. इसी बीच सपा ने अपनी पांचवी लिस्ट में बड़ा खेल कर दिया है. सपा ने गौतमबुद्ध नगर सीट से गुर्जर नेता को चुनाव मैदान में उतारकर सियासी गर्मी बढ़ा दी है.
SP Candidate List 2024: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. देश में आम चुनाव सात चरणों में होने जा रहे है. पहले चरण की वोटिंग 19 मार्च को और आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को संपन्न होगी. चुनाव आयोग ने परिणाम की तारीख की भी घोषणा कर दी है. 4 जून को देश की जनता अपनी नई सरकार चुन लेगी. इसी बीच सपा ने अपनी पांचवी लिस्ट में बड़ा खेल कर दिया है. सपा ने गौतमबुद्ध नगर सीट से गुर्जर नेता को चुनाव मैदान में उतारकर सियासी गर्मी बढ़ा दी है. सपा ने डॉ. महेन्द्र नागर को यहां से प्रत्याशी बनाया है. भाजपा की इस सीट से पहले ही डॉ. महेश शर्मा को टिकट दे चुकी है.
नागर हॉस्पिटल के चेयरमैन महेंद्र नागर खुद भी एक डॉक्टर है. इनका सियासी सफर कांग्रेस के साथ शुरू हुआ था. ये लंबे वक्त तक गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रहे. लेकिन फिर 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले इन्होंने समाजवादी पार्टी का हाथ थाम लिया था. वहीं भाजपा के डॉ महेश शर्मा साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पहली बार इस सीट से सांसद चुने गए. वह संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भी रह चुके हैं. वे नोएडा विधानसभा सीट से विधायक भी रह चुके हैं. वर्तमान में भी यह यहां से विधायक है. इन समीकरणों को देखते हु्ए इस सीट की लड़ाई और भी दिलचस्प हो गई है.
गौरतलब है कि सपा के इस सीट से महेंद्र नागर को चुनावी मैदान में उतार कर जातीय समीकरण साधने का प्रयास किया है. दिल्ली से सटी यह सीट बसपा की गढ़ मानी जाती है. इस सीट पर बसपा कई बार चुनाव जीत चुकी है लेकिन अगर इस बार इस सीट से भाजपा विजयी होती है. तो ये लगातार भाजपा की तीसरी जीत होगी.
यह भी पढ़े- Lucknow Election Dates 2024: राजधानी लखनऊ में मतदान 5वें चरण में, राजनाथ सिंह क्या बनाएंगे रिकॉर्ड