Irfan Solanki: सपा विधायक इरफान सोलंकी का इंसाफ आज, सिर पर गरीब की झोपड़ी जलाने का गुनाह
Irfan Solanki: समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की सजा का ऐलान आज कानपुर कोर्ट करने वाली है. आगजनी मामले में सपा विधायक को पकड़ा गया था.
samajwadi party mla irfan solanki: कानपुर की सीसामऊ सीट से विधायक इरफान सोलंकी को आगजनी मामले में गुरुवार को सजा सुनाई जा सकती है. महराजगंज जेल में बंद इरफान सोलंकी को कानपुर कोर्ट लाया गया है. आगजनी मामले में सुनवाई शुरू हो गई है और कुछ देर में कोर्ट फैसला सुना सकती है. इरफान सोलंकी को अगर 2 साल से अधिक की हुई सजा तो उनकी विधायकी चली जाएगी. कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इरफान ने मीडिया से बातचीत में हालांकि कहा कि इंसाफ की जीत होगी.
इरफान सोलंकी करीब डेढ़ साल से इस मामले में जेल में बंद हैं. जाजमऊ पुलिस ने जब इस केस में इरफान सोलंकी पर केस दर्ज किया था तो वो फरार हो गए थे. उन पर फर्जी आधार कार्ड के आधार पर हवाई यात्रा करने का मामला भी दर्ज हुआ है. इरफान सोलंकी के जेल जाने के बाद कुछ और पीड़ित भी सामने आए और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई.
कानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट के जज के अवकाश पर होने के कारण इससे पहले दो बार सजा पर फैसला टल चुका है. आगजनी का यह मामला नज़ीर फातिमा नाम की पीड़िता ने जाजमऊ थाने में दर्ज कराया था. आठ नवंबर 2022 के इस मामले में इरफान सोलंकी, के साथ उनके भाई रिजवान सोलंकी भी नामजद हुए थे.
गरीब की झोपड़ी जलाने के गुनाह में कुल 12 लोग आरोपी हैं, लेकिन कानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट पांच आरोपियों पर सजा सुनाने वाली है. बाकी के खिलाफ अभी आरोपपत्र दाखिल नहीं हो पाया है.
कानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट के जज के अवकाश पर होने के कारण इससे पहले दो बार सजा पर फैसला टल चुका है. आगजनी का यह मामला नज़ीर फातिमा नाम की पीड़िता ने जाजमऊ थाने में दर्ज कराया था. आठ नवंबर 2022 के इस मामले में इरफान सोलंकी, के साथ उनके भाई रिजवान सोलंकी भी नामजद हुए थे.
आगजनी में पांच आरोपी
गरीब की झोपड़ी जलाने के गुनाह में कुल 12 लोग आरोपी हैं, लेकिन कानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट पांच आरोपियों पर सजा सुनाने वाली है. बाकी के खिलाफ अभी आरोपपत्र दाखिल नहीं हो पाया है.
गरीब की झोपड़ी जलाने का गुनाह
आरोपपत्र के अनुसार, इरफान सोलंकी, रिजवान सोलंकी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर जाजमऊ थाना क्षेत्र में नजीर फातिमा के भूखंड में बनी झोपड़ी जला दी थी. यह घटना 7 नवंबर 2022 को हुई थी. फातिमा का आरोप था कि प्लॉट पर कब्जे की खातिर दबंग विधायक ने ऐसा किया. पीड़िता ने विधायक और रिजवान सोलंकी पर एफआईआर दर्ज करवाई. फातिमा का दावा है कि इस अग्निकांड में उनके घर का सामान जलकर खाक हो गया.
आरोपपत्र के अनुसार, इरफान सोलंकी, रिजवान सोलंकी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर जाजमऊ थाना क्षेत्र में नजीर फातिमा के भूखंड में बनी झोपड़ी जला दी थी. यह घटना 7 नवंबर 2022 को हुई थी. फातिमा का आरोप था कि प्लॉट पर कब्जे की खातिर दबंग विधायक ने ऐसा किया. पीड़िता ने विधायक और रिजवान सोलंकी पर एफआईआर दर्ज करवाई. फातिमा का दावा है कि इस अग्निकांड में उनके घर का सामान जलकर खाक हो गया.