मैथ टीचर का दुल्हन बनने का ख्वाब अधूरा रह गया, लड़के वाले घर आए और उसने छोड़ दी दुनिया
संभल जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में सुनकर आपकी आंखों में भी आंसू आ जाएंगे. दरअसल यहां एक मैथ की टीचर की शादी की तैयारी चल रही थी. उसको लड़के वाले देखने आए थे कि उसने ये कदम उठा लिया...
Sambhal News: संभल जिले से एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. हैरान करने वाली बात ये है कि उन्हें देखने के लिए एक दिन पहले लड़के वाले आए थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को हिरासत में ले लिया.
गणित विषय की शिक्षिका का परिवार मुहल्ला गंगानगर में रहता है. शिक्षिका के पिता का स्वर्गवास हो चुका है. वे रेलवे से रिटायर थे. शिक्षिका के दो भाई हैं और परिवार वाले अपनी लड़की की शादी की तैयारी कर रहे थे. शिक्षिका के दोनों भाई नोएडा की प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर हैं.
मंगलवार को लड़के वाले मनीषी को देखने के लिए आए थे. कल सुबह करीब साढ़े आठ बजे मनीषी ने अपने ही घर में पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. लड़की के शव को सबसे पहले उसकी मां ने देखा.इसके बाद चीख-पुकार मची तो लोग इकट्ठा हुए.
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. शिक्षिका की मां ने कहा कि उनकी बेटी उल्टी-सीधी बात कर रही थी. कह रही थी कि मां मैं अब पापा के पास जाऊंगी और रात को फिर घर पर ही आया करूंगी. ऐसी बात करने पर मां ने उसे समझाया भी था. शिक्षिका के परिचितों का कहना है कि वह पढ़ने-लिखने में काफी होनहार थी. फिलहाल परिवार में गम का माहौल है.