Sambhal News: संभल जिले से एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. हैरान करने वाली बात ये है कि उन्हें देखने के लिए एक दिन पहले लड़के वाले आए थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को हिरासत में ले लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गणित विषय की शिक्षिका का परिवार मुहल्ला गंगानगर में रहता है. शिक्षिका के पिता का स्वर्गवास हो चुका है. वे रेलवे से रिटायर थे. शिक्षिका के दो भाई हैं और परिवार वाले अपनी लड़की की शादी की तैयारी कर रहे थे. शिक्षिका के दोनों भाई नोएडा की प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर हैं.


मंगलवार को लड़के वाले मनीषी को देखने के लिए आए थे. कल सुबह करीब साढ़े आठ बजे मनीषी ने अपने ही घर में पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. लड़की के शव को सबसे पहले उसकी मां ने देखा.इसके बाद चीख-पुकार मची तो लोग इकट्ठा हुए.


पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. शिक्षिका की मां ने कहा कि उनकी बेटी उल्टी-सीधी बात कर रही थी. कह रही थी कि मां मैं अब पापा के पास जाऊंगी और रात को फिर घर पर ही आया करूंगी. ऐसी बात करने पर मां ने उसे समझाया भी था. शिक्षिका के परिचितों का कहना है कि वह पढ़ने-लिखने में काफी होनहार थी. फिलहाल परिवार में गम का माहौल है.