नई दिल्ली: युवाओं के लिए खुशखबरी है. सशस्त्र सीमा बल (SSB) में सिपाहियों (Constables)के कुल 1522 पदों पर भर्ती होने वाली है. इसके लिए 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. जबकि कुछ पदों के लिए दसवीं पास के साथ-साथ ITI की शर्त भी रखी गई है. इन पदों के आयु सीमा 18-27 साल रखी गई है. आवेदन करन से पहले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.ssbrectt.gov.in पर जाकर पूरी जानकारी जरूर पढ़ लें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी देखें -  VIDEO: बीच प्रदर्शन में कब्ड्डी खेलने लगे CPI कार्यकर्ता, वायरल हुआ वीडियो


कब तक होंगे आवेदन
SSB के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर है. सेवा के लिए चयनित होने वाले युवाओं को 21 हाजर से 69 हजार रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा. पदों के बारे में और जानकारी www.ssbrectt.gov.in पर मिल सकती है. 


यह भी देखें -  ड्राइवर को नहीं दिखी महिला, रौंदते हुए निकल गया, फिर भी नहीं आई खरोंच


ये है पदों की डिटेल
विभाग - सशस्त्र सीमा बल 
पद - कॉन्स्टेबल
कुल पद - 1522


यह भी देखें - VIDEO: दादाजी ने कमर मटका कर लगाए ऐसे ठुमके, देखते रह गए लोग


योग्यता - मैट्रिक, कुछ पद में मैट्रिक+ITI
वेतन - 21700-69100 रु/महीना और भत्ता
उम्र सीमा - 18-27 साल
आखिरी तारीख - 20 दिसंबर
स्रोत - www.ssbrectt.gov.in


WATCH LIVE TV