देहरादून: उत्तराखंड के चार जिलों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है, इसे लेकर सरकार की ओर से गाइडलाइन भी जारी कर दी गई हैं. शुक्रवार को सीएम रावत ने बताया कि इस हफ्ते शनिवार और रविवार को दो दिन का लॉकडाउन रहेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉकडाउन राजधानी देहरादून समेत 4 जिलों में रहेगा, जिसमें हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल शामिल हैं. शासन की ओर से जारी आदेश के मताबिक इस हफ्ते दो दिन आवश्यक सेवाओं को छोड़ सब कुछ बंद रहेगा. औद्योगिक इकाइयों में काम होता रहेगा. साथ ही कृषि और निर्माण कार्यों को भी छूट रहेगी. लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें, होटल इत्यादी भी खुलेंगे रहेंगे.


वहीं, तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केसों पर चिंता जाहिर करते हुए सीएम रावत ने कहा कि दो दिन के लॉकडाउन में सैनिटाइजेशन ड्राइव चलाई जाएगी. उन्होंने साफ किया कि लॉकडाउन फिलहाल इस हफ्ते दो दिन रहेगा. अगले हफ्ते फिर हालातों पर विचार विमर्श कर लॉकडाउन को लेकर फैसला किया जाएगा.


वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर उत्तराखंड के सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्था है, बेड की संख्या भी पूरी है और सरकार हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है. साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में कोविड टेस्ट की जांच बढ़ाई गई है.