पाकिस्तान से भागकर उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा पहुंची सीमा हैदर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सीमा हैदर और सचिन की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उसके वकील मोमिन मलिक ने कहा उनकी अर्जी पर जज ने जेवर पुलिस को नोटिस जारी किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान से अवैध रूप से आई सीमा हैदर से बच्चों को वापस पाने के लिए गुलाम हैदर ने याचिका दाखिल की है. पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक इसके लिए सूरजपुर कोर्ट पहुंचे हैं. एडवोकेट मोमिन ने सीमा हैदर और सचिन मीणा व नेत्रपाल मीणा के खिलाफ अदालत में याचिका दाखिल की है. सीमा हैदर पर लगभग 20 धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है. 18 अप्रैल को इस केस में सुनवाई होगी. सुरजपुर कोर्ट ने जेवर पुलिस से जवाब मांगा है. 18 अप्रैल से पहले ग्रेटर नोएडा पुलिस को जवाब देना होगा.गुलाम हैदर अपने बच्चों की मांग लगातार कर रहा है. 


सीमा हैदर चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से दुबई गई थी और वहां से नेपाल के रास्ते हुए यूपी बॉर्डर से दाखिल हुई थी. वहां से सचिन के साथ ग्रेटर नोएडा पहुंची थी.