Blood Sugar Report: अब आपको ब्लड शुगर की जांच के लिए सुई से खून नहीं निकालना पड़ेगा. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय  के डॉक्टरों ने एक नई डिवाइस तैयार की है, जो आपकी आंखों की पुतलियों और झिल्लियों से डायबिटीज का पता लगा सकती है. इस डिवाइस से बिना खून निकाले, मात्र एक मिनट में शुगर का स्तर जानना संभव होगा. यह डिवाइस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  तकनीक का इस्तेमाल करती है और 1000 लोगों पर किए गए शोध में यह 90-95% सटीक पाई गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिर्फ एक मिनट में मिलेगी रिपोर्ट  
डिवाइस का प्रयोग करने के लिए, सबसे पहले मरीज की आंखों की पुतली और झिल्लियों की तस्वीर ली जाती है, और फिर AI सिस्टम उस तस्वीर का विश्लेषण करके शुगर का स्तर बताता है. खास बात यह है कि लैब टेस्ट की तुलना में इस डिवाइस की जांच अधिक प्रभावी और तेज़ है. जहां पारंपरिक लैब टेस्ट में 10-15 मिनट का समय लगता है, वहीं इस डिवाइस से एक मिनट में रिपोर्ट मिल जाती है.


पेटेंट के लिए आवेदन
एएमयू के शिक्षक डॉ. हामिद अशरफ और डॉ. नदीम अख्तर ने इस डिवाइस का विकास किया है, और इसके पेटेंट के लिए आवेदन करने की योजना बनाई जा रही है. इस नई तकनीक से शुगर की जांच न केवल आसान होगी, बल्कि समय और पैसे की भी बचत होगी.


इस शोध के लिए इन्हें हाल ही में विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा सम्मानित भी किया गया है. अगर यह डिवाइस बाज़ार में आई, तो शुगर की जांच का तरीका पूरी तरह से बदल सकता है. 


इसे भी पढे़: 


क्या सेहत के लिए सही है गीजर के पानी से नहाना? जानें इससे होने वाले नुकसान


पॉल्यूशन का नहीं होगा कोई असर! तुरंत डाइट में शामिल करें ये चीजें...