कुछ ही घंटे में ठीक हो जाएगा Eye Flu,डॉक्टर की सलाह पर ये तीन चीज आजमाएं
Eye Flu Medicine :आई फ्लू का प्रमुख लक्षण आंखें लाल होना और आंखों में किरकारापन महसूस होने के अलावा पानी आना और खुजली होना है.
Eye Flu Medicine : इन दिनों दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा समेत कई जगहों में आई फ्लू के मरीज सामने आ रहे हैं. दरअसल बरसात के दिनों में कई तरह के बैक्टीरिया, वायरस और एलर्जी का रिस्क बढ़ जाता है. यही वजह है कि इस बार आई फ्लू ने लोगों के लिए गंभीर समस्या बन जाती है. इस बीमारी में आंखों में खुजली और चिपचिपा पानी आने के साथ ही आंख लाल पड़ जाती हैं.
आई फ्लू होने पर जहां लोग हॉस्पिटल जा रहे हैं तो कुछ लोग खुद ही आई ड्रॉप्स खरीदकर उपचार रहे हैं. लेकिन लोग इस बात का जरा भी ख्याल नहीं रखते हैं कि आंख एक संवेदनशील अंग है. इसलिए बिना डॉक्टरी सलाह के किसी भी तरह का उपचार नुकसानदेह साबित हो सकता है.
कंजक्टिवाइटिस या आई फ्लू फैलने के कई वजह बताए गए हैं. यह संक्रमित व्यक्ति के कपड़े छूने से, साथ में सोने से, साथ में खाना खाने से, हाथ मिलाने से, गले मिलने से, उनके कपड़े मसलन तौलिया, रूमाल, गमछा, तकिया, बिस्तर आदि का इस्तेमाल करने से फैल सकता है. आयुर्वेद के मुताबिक आंखों की बीमारियों से बचने के लिए त्रिफला क्वाथ से आंखें धुलना बेहद फायदेमंद हैं.
आंखें लाल होना है बड़ा लक्षण
आई फ्लू का प्रमुख लक्षण आंखें लाल होना और आंखों में किरकारापन महसूस होने के अलावा पानी आना और खुजली होना है. यदि किसी की एक आंख में कंजक्टिवाइटिस है और यदि आप उसे छूते हैं और फिर बिना साबुन से हाथ धोए उसी हाथ से दूसरी आंख को भी छू लेते हैं तो इससे भी दूसरी आंख संक्रमित हो जाती है. इसलिए बचाव के उचित तरीकों को जानना जरूरी है.
आंख के सफेद भाग में सूजन यानि कंजक्टिवाइटिस
आंखों के संक्रमण से आंख के सफेद भाग यानि कंजक्टिवा में सूजन आ जाता है. यह पलकों की आंतरिक परत तक होती है. जब सफेद भाग (कंजक्टिवा) की सूक्ष्म रक्त नलिकाएं सूज जाती हैं, तो आंखों का यह सफ़ेद भाग लाल या गुलाबी नजर आने लगता है. इसलिए इसे पिंक आई भी कहा जाता है. इन दिनों वायरल कंजक्टिवाइटिस का प्रकोप अधिक है लेकिन जब इसमें बैक्टीरियल इंफेक्शन हो जाता है तो यह गंभीर हो जाता है.
घरेलू उपाय
आई फ्लू होने पर या आई फ्लू से बचने के लिए रसोई में मौजूद 3 चीजों से आंखों को धुलना काफी लाभदायक है. साफ पानी, त्रिफला क्वाथ और गुलाब जल से आंखें धुल सकते हैं. इसमें साफ जल और गुलाब जल तो सामान्य रूप से उपयोग किए जा सकते हैं लेकिन त्रिफला क्वाथ आपको तैयार करना पड़ेगा.
त्रिफला क्वाथ बनाने की विधि
सामग्री: त्रिफला चूर्ण, साफ जल
1. एक व्यक्ति के लिए लिए एक गिलास साफ पानी पीने वाला उसमें दो चुटकी त्रिफला चूर्ण डालकर उबालें.
2. अच्छे से उबल जाए तब नीचे रख दें, जब साधारण गुनगुना हो जाए तब उस त्रिफला क्वाथ पानी को एक सूती कपड़े की सात-आठ परत या लेयर बना के छान लें ताकि उसमें कोई चूर्ण के कण ना आएं.
3. छने हुए त्रिफला क्वाथ पानी से दो अलग-अलग गिलास में डाल दें. इस क्वाथ से दोनो आंखों को अलग-अलग धोएं.
इन बातों का भी रखें ध्यान
1. हाथों को बार-बार साबुन से धोना, साफ सूती रूमाल या तोलिया उपयोग करना
2. आंखों को न मसलना, संक्रमित व्यक्ति से दूर रहना
3. भीड़भाड़ वाली जगह पे जाने से बचे स्विमिंग पूल, नदी आदि में एक साथ नहाने से बचे, साधारण व लघु(हल्का) सुपाच्य भोजन करें.
डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Gyanvapi Survey Update: व्यास जी के तैखाने की क्या है सच्चाई परिवार के शख्स ने उठा दिया राज से पर्दा