दही दिन या रात में, खाने के साथ या बाद में खाएं?, ये एक्सपर्ट टिप्स से मिलेगा 4 गुना फायदा

आयुर्वेद के मुताबिक दही का सेवन अगर दिन में किया जाए तो सेहत को फायदे पहुंचते हैं. दही सेहत के लिए फायदेमंद है लेकिन कुछ लोग रात में दही खाने से परहेज करते है .

राहुल मिश्रा Fri, 31 May 2024-1:27 pm,
1/11

दही का सेवन

दही हमारे खाने का अहम हिस्सा है जिसका सेवन हम हर समय के खाने के साथ करना पसंद करते हैं. दही का सेवन सुबह के नाश्ते और दोपहर के खाने में किया जाए तो हमारा इम्युन सिस्टम स्ट्रॉग रहता है और खाना पचाने में भी काम आता है . 

 

2/11

दही का इतिहास

दही पश्चिमी-देशो में 1542 में पहुंचा जब फ्रांस के एक राजा को डायरिया हुआ और हर सम्भव प्रयास के बाद भी ठीक नही हुआ. इन्हें दही खिलाया और तबसे दही पश्चिमी सभ्यता का हिस्सा बन गया .

3/11

दही पर शोध

विस्कॉन्सिन-मैडिसन विश्वविद्यालय के शोध में पाया गया कि जिन महिलाओं ने खाने से पहले दही का सेवन किया उनके आंतों की सूजन कम हो गई और पाचन भी बेहतर हो गया .

4/11

रात में दही खाने के नुकसान

अगर आपको पाचन संबंधी कोई समस्या है, तो रात में दही खाने से आपकी यह परेशानी और बढ़ सकती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि दही फेट और प्रोटीन से भरपूर डेयरी प्रोडक्ट है, जिसे रात में पचाना मुश्किल हो सकता है. 

5/11

दही खाने का सही समय

दही खाने का सबसे अच्छा समय सुबह या दोपहर के भोजन के साथ है. दरअसल, दिन के समय दही पचाना आसान होता है.आप इसे सुबह के नाश्ते के रूप में भी खा सकते हैं.

6/11

दही कब नहीं खाना चाहिए

दही को रात के समय नहीं खाना चाहिए और इसे गर्म करके भी ना खाएं और इसके अलावा दही को मिक्स करके, नमक , दूध,मछली, घी व शहद के  साथ भी नहीं खाना चाहिए. 

7/11

किन लोगों को दही नहीं खाना चाहिए

आमतौर पर दही सभी के लिए फायदेमंद होता है.अगर आपको डेयरी प्रोडक्ट से एलर्जी है, तो आपको दही खाने से बचना चाहिए. जिन लोगों को किडनी की समस्या है या बैड कोलेस्ट्रॉल से परेशान हैं, तो उन्हें दही का सेवन कम मात्रा में करना चाहिए.

8/11

सर्दियों में दही खाना सही है?

दही की तासीर ठंडी होती है, लेकन इसके बावजूद ठंड के मौसम में इसे खाना फायदेमंद हो सकता है. अगर आपको दही ज़्यादा ठंडा लगता है, तो आप इसमें शहद या फिर काली मिर्च, भुने ज़ीरे का पाउडर मिलाकर खा सकते हैं.

9/11

सुदंरता के लिए

दही शरीर पर लगाकर नहाने से त्वचा कोमल और खूबसूरत बन जाती है.इसमें नींबू का रस मिलाकर चेहरे, गर्दन, कोहनी, एड़ी और हाथों पर लगाने से शरीर निखर जाता है.दही की लस्सी में शहद मिलाकर पीने से सुंदरता बढ़ने लगती है.

10/11

ऊर्जा को बढ़ावा

दही में प्रोटीन, कैल्शियम, और विटामिन बी होता है, जो शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है. दोपहर के समय में दही खाने से बॉडी को एनर्जी मिलती है और एक्सरसाइज या डेली एक्टिविटीज को पूरा करने में मदद मिलती है.

11/11

एक्सपर्ट की राय

न्यूट्रीशनिस्ट डॉ. वेदिका दत्त, एमएससी एंड फूड एंड न्यूट्रीशन एंड एनडीईपी सर्टिफाइड डायबिटेड एजुकेशन की ओर से यह महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सलाह दी गई है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link