Winter skin care tips: ठंडियों में ये 9 घरेलू उपाय आपकी स्किन को बनाएंगे मलाई जैसा, ये हैं आसान टिप्स
Winter Special Skin care tips: ठंडियों में ये 9 घरेलू उपाय आपकी स्किन का रखेंगे ध्यान, बनी रहेगी चेहरे की नमी नहीं पड़ेगी त्वचा रूखीआज हम ठंड के महीने में रूखी त्वचा की देखभाल करने के 9 तरीके बता रहे हैं, जिससे विंटर (sardi me skin ka khayl kaise rakhein) में आपकी त्वचा की नमी बरकरार रहेगी.
केले का फेस पैक
स्किन टाइप ड्राई होने पर केले का फेस पैक लगाया जा सकता है. केले को मैश कर उसमें दूध, शहद, नींबू का रस मिलाएं और चेहरे पर लगा ले. स्किन पर कसाव और चमक आएगा.
बादाम का तेल
चेहरे पर बादाम के तेल से मालिश करने पर चेहरे पर बेहतरीन नतीजे देखने को मिल सकता है. तेल लगाकर रात भर के लिए छोड़े और फिर सुबह अच्छे से पेस साफ करें. चमक और नमी बनी रहेगी.
शहद और अंडा
त्वचा को सही नमी देना है तो शहद और अंडा इस्तेमाल कर सकते हैं. दोनों को मिक्स करें और फेस मास्क की तरह चेहरे पर लगाकर 10 मिनट बाद धो लें. नतीजे दिख जाएंगे.
ओटमील और दूध
थोड़े से ओटमील और दूध का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा लें, इसे कुछ मिनट बाद साफ करें. चेहरे से डेड स्किन हटेगी और पहले अधिक चमकदार और सुंदर दिखेंगे.
खीरा
खीरे में पानी की भरपूर मात्रा होती है ऐसे में अगर इसे सीधे खाएं तो भी बहुत लाभ मिल सकता है, इसके अलावा अगर इसे काटकर चेहरे पर लगाएं तो चेहरे की नमी बनी रहती है.
नारियल का तेल
रूखी और बेजान त्वचा के लिए एक बेहतरीन मॉइस्चराइज़र नारियल का तेल है जिसे अगर चेहरे पर अप्लाई करें तो इसके कई लाभ देखने को मिलेगा. चेहरे की चमक बढ़ेगी.
एलोवेरा
एलोवेरा जेल चेहरे के लिए एक बेहतरीन मॉइस्चराइज़र है जोकि मुंहासे और झुर्रियों को दूर करता है और त्वचा में कसाव पैदा करता है.
दूध
एंटीऑक्सीडेंट और लैक्टिक एसिड वाला कच्चे दूध में अगर पपीता, शहद, बादाम, हल्दी मिलाए और इसे फेस पर अप्लाई करें तो इसके फायदे तुरंत दिख जाएंगे.त्वचा का रंग साफ होगा और धब्बे हटेंगे.
पानी पीना
त्वचा को अच्छे से हाइड्रेट करें, इसके लिए विषाक्त पदार्थ शरीर से बाहर निकलना जरूरी है. महिलाओं को दिन में कम से कम 1.6 लीटर पानी पी लेना चाहिए और पुरुषों को करीब 2 लीटर, हालांकि इस बारे में अपने डॉक्टर से सलाह लें.
डिस्क्लेमर
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह व सुझाव केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से है. इन्हें पेशेवर चिकित्सा की सलाह के तौर पर न लें. कोई भी सवाल या परेशानी होने पर हमेशा अपने डॉक्टर और एक्सपर्ट से सलाह लें.