Noida sex racket: नोएडा में देह व्यापार चलाने वाले रैकेट का भंडाफोड़, नौकरी का लालच देकर लाई गई थी लड़कियां
Noida news: उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने एक देह व्यापार गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में कई आरोपियों को हिरासत में लिया है. यहां पर कई राज्यों नौकरी के नाम पर लड़कियां लाई गई थी.
Noida news: नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देह व्यापार का भंडाफोड किया है. यहां पर एक हॉटेल में बाहर के कई राज्यों से लाकर लड़कियों से जबरन वेश्यवत्ति जा रही थी. पुलिस ने ओयो होटेल में छापा मारकर सात महिलाओं को रेस्कयू किया है. साथ ही पुलिस ने गैंग में शामिल सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बिहार समेत कई राज्यों से नौकरी के नाम पर लड़कियों को बुलाया गया था.
बता दें कि मामला सेक्टर 63 क्षेत्र के बहलोलपुर क्षेत्र के एक ओयो होटल का है. पुलिस के मुताबिक, पुलिस टीम को लोकल इंटेलीजेंस व गापेनीय सूचना के आधार पर जानकारी प्राप्त हुई थी. जानकारी मिली थी कि बहलोलपुर क्षेत्र के शीतला ओयो होटल में सेक्स रैकेट चल रहा है. सूचना पर एसीपी प्रथम सेन्ट्रल नोएडा के नेतृत्व में एएचटीयू पुलिस टीम एवं थाना सेक्टर 63, नोएडा पुलिस टीम द्वारा उक्त ओयो होटल में छापेमारी कर देह व्यापार में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, ओयो होटल मालिक सहित कुल तीन वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के हर सम्भव प्रयास जारी है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है. अवैध देह व्यापार का ये धंधा कितने दिन से चल रहा है इस बारे में आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है. आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मुक्त कराई गई महिलाओं के परिजनों को सूचित किया है.
यह भी पढ़े- Deoria News: देवरिया में लड़कियों पर सरेआम एसिड अटैक, भीड़ भरे गौरी बाजार में मचा बवाल