शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश के शाहजहांबाद जिले में तैनात, रेलवे का एक टीटी अपनी बूढ़ी मां को कमरे में बंद कर चला गया और मां की भूख प्यास से मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि रेलवे में तैनात टीटी सलिल चौधरी लखनऊ के आलमबाग का निवासी है. शाहजहांपुर में रेलवे में बतौर टीटी उसकी 2005 में तैनाती हुई थी. उसे रेलवे परिसर में सरकारी आवास मिला है जहां वह अपनी मां के साथ रहता था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुरानी दिल्ली में हवेली मालिकों के बीच संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन


त्रिपाठी ने बताया कि कल रविवार को उसके आवास से तीव्र दुर्गंध आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मकान में ताला लगा था. पुलिस ने ताला तोड़ा तो वहां करीब 80 साल की वृद्धा का सड़ा गला शव मिला. स्टेशन अधीक्षक ओम शिव अवस्थी ने सोमवार को बताया कि सलिल अक्सर ड्यूटी से गायब रहता था. वह शराब का आदी है. उसका दो बार निलंबन हो चुका है. करीब दो माह से वह ड्यूटी पर नहीं आया. पुलिस ने बताया कि टीटी बृहस्पतिवार को ताला बंद करके गया था और अभी तक नहीं आया है. (इनपुटः भाषा)