अखिलेश यादव ने किया था कोरोना वैक्सीन का विरोध, चाचा शिवपाल ने लगवाई पहली डोज़
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि यह भाजपा की कोरोना वैक्सीन है, इसलिए मैं इस पर भरोसा नहीं कर सकता हूं.
लखनऊ: कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाई. उन्होंने शुक्रवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा,"आज डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में Covishield वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई."
अखिलेश यादव ने किया था विरोध
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि यह भाजपा की कोरोना वैक्सीन है, इसलिए मैं इस पर भरोसा नहीं कर सकता हूं. उनके इस बयान के बाद उनके कई समर्थकों और समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने भी कोरोना वैक्सीन का विरोध किया था.
WATCH LIVE TV