यूपी: होनहार निशानेबाज लड़की ने लगाई फांसी, छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस ने दरवाजा तोड़कर युवती की लाश को बाहर निकाला. कमरे में अंदर से कुंडी बंद थी.
बरेली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली जिले में होनहार निशानेबाज लड़की लवी यादव ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली. बीते रविवार 16 फरवरी के दिन लवी के कमरे में उसका शव दुपट्टे से लटका मिला. लवी की उम्र केवल अभी 24 साल ही थी. गौरतलब है कि पुलिस ने मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद किया है. बरेली एस पी सिटी रविंद्र कुमार ने ज़ी मीडिया को बताया कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तब तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. वहां युवती ने फांसी लगा ली था. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर युवती की लाश को बाहर निकाला. कमरे में अंदर से कुंडी बंद थी. प्रथम दृष्टया ये सुसाइड का मामला ही लग रहा है. इस मामले की फोरेंसिक टीम से जांच पूरी हो गई है और युवती का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जो रिपोर्ट आएगी उसके हिसाब से वैधानिक कार्यवाई की जाएगी.
बरेली के बिहारीपुर सिविल लाइंस के रहने वाले शिशुपाल सिंह यादव की बेटी लवी यादव ने मीरगंज के आरपी डिग्री कॉलेज से बीपीएड किया था. घर में वो अपने माता-पिता और भाई विशाल के साथ रहती थी. घरवाले 9 फरवरी को एक शादी के कार्यक्रम में अपने पैतृक गांव रामपुर के ठिरिया विष्णु गए थे. लवी की मां आंगनबाड़ी में कार्य करती हैं. गौरतलब है कि युवती के घरवाले कुछ भी बोलने से मना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि लवी यादव एक अच्छी निशानेबाज थी और कई प्रतियोगिताओं में उसने जीत भी हासिल की थी.
LIVE TV