राजवीर चौधरी/बिजनौर: भाई की लंबी उम्र की कामना करने के लिए राखी बांध कर लौट रही महिला और उसके बेटी और बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं, पति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाई को राखी बांधकर लौट रही थी महिला 
रक्षा बंधन का त्योहार एक परिवार पर इतना भारी पड़ गया कि परिवार की तमाम खुशियां गम में तब्दील हो गई. दरअसल, थाना शहर कोतवाली इलाके के स्वाहेड़ी गांव का रहने वाला सोनू अपनी पत्नी नीतू को लेकर अपनी ससुराल ग्राम मुस्सेपुर रक्षाबंधन मनाने गया था. वहां से लौटते समय रात करीब 9 बजे जैसे ही सोनू अपनी बाइक से किरतपुर थाना इलाके के गांव भनेड़ा के नजदीक पहुंचा तो पीछे से आ रही रोडवेज की बस ने सोनू की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से सोनू की पत्नी नीतू और बेटी खुशी 2 वर्ष और बेटा दक्ष 5 माह की मौके पर ही मौत हो गई.


परिवार में छाया मातम 
एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो जाने से परिवार में मातम छा गया. टक्कर मारने के बाद आरोपी बस चालक फरार हो गया है. सूचना पर मौके पर पहुंची किरतपुर थाना पुलिस ने घायल सोनू को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.


WATCH LIVE TV