लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने कानपुर पुलिस हत्याकांड की जांच तेज कर दी है. सोमवार को बिकारू गांव के ग्रामीणों को SIT ने बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SIT ने करीब 6 ग्रामीणों से घटना के वक्त की तमाम बातों को बयान के तौर पर दर्ज कराने के लिए कहा. बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या और गैंगस्टर के एनकाउंटर के बाद से चुप बैठे ग्रामीणों से SIT ने जानना चाहा की आखिर विकास दुबे किस तरह लोगों का शोषण करता था.


बताया जा रहा है कि विशेष जांच दल ने गांव वालों से 2-3 जुलाई की दरमियानी रात दबिश देने गई पुलिस टीम पर हुई गोलीबारी के बारे में भी पूछा. ग्रामीणों से जानना चाहा कि आखिर उस रात क्या हुआ था, गोलीबारी और धमाकों के बारे में भी कई सवाल पूछे. SIT के सामने बयान दर्ज कराने के लिए उन ग्रामीणों को भी बुलाया गया जिनकी जमीन और ट्रैक्टर को विकास दुबे ने कब्जा रखा था.