Noida News: नोएडा गाजियाबाद निवासी जो आए दिन मथुरा रोड से सफर करते हैं ये खबर उनके लिए है. दरअसल आने वाले दिनों में इस रोड पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलने वाली है. दरअसल 12 नवंबर को छह लेन के हाईवे का लोकार्पण किया जाना है. खास बात ये है कि इस छह लेन के हाईवे से मथुरा रोड पर लगने वाले जाम से लोगों को काफी राहत मिल जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

12 नवंबर को मीठापुर चौक के समीप आगरा नहर, गुरुग्राम नहर पर नए पुलों और छह लेन के हाईवे को आवागमन के लिए आम जनता को समर्पित किया जाएगा. इस समय जो लोग नोएडा से मथुरा रोड का इस्तेमाल कर रहे हैं वे इस हाईवे से अब हरियाणा में फरीदाबाद, पलवल, सोहना जा सकेंगे.


उन्हें अब मथुरा रोड पर जाने की जरूरत नहीं होगी. मालूम हो कि इन प्रोजेक्ट पर साढे़ पांच हजार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इससे पूरे एनसीआर को लाभ होना है.


इस वक्त बदरपुर से आश्रम जाने वाले रास्ते पर फ्लाईओवर की मरम्मत का काम चल रहा है. अब प्रदूषण संबंधी पाबंदियों के चलते काम रुका हुआ है. यह काम सरिता विहार फ्लाईओवर पर चल रहा है. यह फ्लाईओवर दिल्ली और फरीदाबाद आने जाने वाले रास्ते को जोड़ता है. यहां से रोजाना लाखों लोग गुजरते हैं.


यह भी पढ़ें: