अमेठी: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कश्मीर पर अपने बयानों के चलते पाकिस्तान के पोस्टर ब्वॉय बने हुए हैं. इन सबके बीच केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने राहुल गांधी को जमकर आड़े हाथ लिया है. स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जब देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) संसद में बोल रहे थे कि पूरे देश में एक तिरंगा-एक संविधान की बात कह रहे थे. तब कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी के इशारे पर ऐसे स्वर प्रस्फुटित हुए जो भारत को विभाजित करने की मानसिकता वाली कांग्रेस का दर्शाते हैं,


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि यह पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान को राहुल गांधी का समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उनके बयानों को पाकिस्तान ने हाथोंहाथ लिया है. स्मृति ने कहा कि यह भारत का दुर्भाग्य है कि देश में एक ऐसा नेता भी है, जो तिरंगे की कम सोचता है और तिरंगे को कम आंकता है और दुश्मन देश को ज्यादा भाता है. बता दें कि सांसद स्मृति ईरानी बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के एकदिवसीय दौरे पर थीं. 


 



 


स्मृति ईरानी ने अपने अमेठी दौरे पर गौरीगंज विधानसभा में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह आदि की मौजूदगी में 130 करोड़ से भी अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने भी राहुल गांधी पर हमला बोला. मौर्य ने कहा कि कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35A समाप्त होने के बाद जो भाषा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बोल रहे हैं, वही भाषा राहुल गांधी भी बोल रहे हैं.