कुलदीप चौहान/शामली: शामली जनपद में हुई किसान की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. हत्या की वारदात को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही बेटे ने दिया था. बेटे ने 2 लाख रुपये की सुपारी देकर पिता को मौत के घाट उतारा था. आरोप है कि बाप बहू पर बुरी नजर रखता था और उससे अवैध संबंध बनाने पर जोर देता था. पुलिस ने आरोपी बेटे और दोनों सुपारी किलर्स को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से कत्ल में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, मामला शामली जनपद के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र का है. जहां मुंडेट कलां गांव में रहने वाले 45 वर्षीय किसान पवन की कल सुबह खेत में खून से सनी लाश मिली थी. इसके बाद से ही पुलिस तफ्तीश में जुट गई थी. 


मुख्तार अंसारी न सही, यूपी पुलिस की गिरफ्त में आए बेटे अब्बास-उमर


पत्नी पर बाप रखता है बुरी नजर
एसपी शामली, सुकीर्ति माधव ने बताया कि 15 फरवरी की सुबह 9 बजे सूचना मिली कि थाना आदर्श मंडी क्षेत्र में एक युवक का शव मिला है. इसके बाद तत्काल थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. 12 घंटे में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे. शक की सुई उसके बेटे पर गई तो सख्ती से पूछताछ की गई. आपोरी बेटे अमित ने बताया कि उसकी पत्नी के साथ पिता दुराचार करता था और जबरदस्ती अवैध संबंध बनाने की कोशिश करता था. इससे तंग आकर ही उसने अपने बाप की हत्या करा दी. 


पहले लाठी-डंडों से पीटा, फिर दिनदहाड़े की फायरिंग, पढ़िए सीतापुर की क्राइम कहानी


तीनों को भेजा जेल
अमित ने सुपारी किलर मिंटू और नीरज को 2 लाख रुपये की सुपारी वारदात को अंजाम देने को कहा था. उसने दोनों को पिता के खेत पर होने की जानकारी भी दी थी. पुलिस ने बताया कि शक होने पर अमित से पूछताछ की गई तो उसने राज खोल दिए. तीन लोगों को आलाकत्ल व जिन कपड़ों को पहनकर वारदात को अंजाम दिया गया था, बरामद कर लिया है. आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.


VIDEO: खुलेआम फायरिंग के साथ फेंके गए ईंट और पत्थर, कैमरे में कैद हुई वारदात


Video: जब मंच से CM योगी ने लिया इन दो अफसरों का नाम, तालियों से गूंजा हॉल


WATCH LIVE TV