नई दिल्ली:  कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल भर्ती परीक्षा 2020-21  के लिए आवेदन चल रहे हैं. सीएचएसएल ( Combined Higher Secondary 10+2 Level Examination, 2020 ) के लिए इच्छुक उम्मीदवार 15 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे करें आवेदन
अभ्यार्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिये गये लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा. आवेदन के समय उन्हें 100 रुपये का शुल्क भरना होगा. इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आदि) से किया जा सकेगा. 


क्या होगी योग्यता 
मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा या समकक्ष उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.  वहीं, कुछ विभागों के पदों के लिए 12वीं में गणित विषय होना अनिवार्य है.


आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है.


चयन प्रक्रिया
सबसे पहले एसएससी सीएचएसएल टियर-1 एग्जाम होगा. इसमें सफल उम्मीदवारों को टीयर-2 (डिस्क्रिप्टिव पेपर) देना होगा। टीयर-2 में सफल उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट/स्किल टेस्ट देना होगा. 


SSC CHSL 2020 की महत्वपूर्ण तिथियां -
आयोग के परीक्षा कैलेण्डर के अनु्सार
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 15-12-2020
आवेदन की ऑनलाइन रसीद पाने की अंतिम तिथि - 15-12-2020
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि -17-12-2020
ऑफलाइन चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि - 19-12-2020
बैंक चालान से आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि - 21-12-2020
टीयर-1 के लिए सीबीटी की तिथि - 12-04-2021 - 27-04-2021


इन पदों पर होगी भर्ती
अवर श्रेणी लिपिक / कनिष्ठ सचिवालय सहायक
डाक सहायक / छंटनी सहायक
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (डीईओ)
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर ग्रेड 'ए'


WATCH LIVE TV