लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पशुधन विभाग में टेंडर दिलाने के नाम पर हुए करोड़ों के फर्जीवाड़े में STF की कार्रवाई जारी है. शुक्रवार को स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) ने पशुधन घोटाला मामले में दो और लोगों की गिरफ्तारी की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फर्जीवाड़े में STF की टीम ने अब सर्राफा व्यापारी सचिन वर्मा और उसके साथी त्रिपुरेश पांडेय को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. आरोप है कि पशुधन विभाग में एमपी के एक कारोबारी से दोनों ने 65 लाख की ठगी की. कारोबारी से ठगी गई रकम को सचिन के फर्जी फर्म में खपाया गया. दोनों ने 65 लाख की रकम कारोबारी से 21 दिनों में जमा कराई.


बता दें कि, उत्तर प्रदेश के पशुधन विभाग में फर्जी टेंडर दिलाने के मामले में अब तक कुल 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई हैॆ. पशुधन विभाग में हुए फर्जीवाड़े की FIR हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराई गई है.