बीजेपी नेताओं का करीबी बताने वाला संजय राय शेरपुरिया अरेस्ट, SBI से ले रखा है करोड़ों का लोन
UP STF Arrested Sanjay Rai Sherpuria : उत्तर प्रदेश की स्पेशल टॉस्क फोर्स (UPSTF) की टीम ने संजय शेरपुरिया को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि उसने खुद को भाजपा नेताओं का करीबी बताकर कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. उसकी ठगी की रकम कई सौ करोड़ रुपये है.
Sanjay Rai Sherpuria Arrested: खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बड़े नेताओं का करीबी बताने वाला संजय राय शेरपुरिया गिरफ्तार हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, संजय ने SBI से करोड़ों रुपये का लोन ले रखा है. इसके अलावा काम कराने के नाम पर सैकड़ों लोगों से ठगी की है. संजय बहुत से भाजपा नेताओं के साथ मंच साझा कर चुका है. विधानसभा चुनाव 2022 में वह गाजीपुर से भाजपा से टिकट मांग रहा था. शेरपुरिया की गिरफ्तारी को लेकर STF आज विस्तृत वर्णन जारी करेगी.
संजय राय शेरपुरिया मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का रहने वाला है. वह एक नेता, उद्यमी और लेखक है. साथ ही यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन का फाउंडर है. कोरोना काल में लकड़ी बैंक की शुरुआत से वह काफी चर्चा में आया था. तब शवों को जलाने के लिए लकड़ी उपलब्ध नहीं हो पा रही थी. संजय शेरपुरिया ने प्रधानमंत्री मोदी पर 'दिव्यदर्शी मोदी' किताब भी लिखी है.
अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ...
Watch: पुलिसवालों ने दुकानदार से दिखाई गुंडाई, किसी ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल