सुबोध मिश्रा/ बरेली:  सेंट्रल जेल और जिला जेल में तीन कैदियों की अचानक मौत हो जाने से हड़कंप मच गया. रामचंद्र, राम अवतार, हरिद्वारी लाल अलग-अलग मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे.  लेकिन आज बीमारी की वजह से इनकी मौत हो गई. पुलिस ने तीनों का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि पीलीभीत निवासी रामचंद्र पांच लोगों की हत्या के मामले में सेंट्रल जेल में बंद था. कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, लेकिन पिछले कुछ महीने से वह बीमार चल रहा था. उसका लखनऊ में इलाज भी कराया गया था. लेकिन देर शाम उसकी मौत हो गई.


वहीं दूसरे कैदी का नाम राम अवतार था, 55 वर्षीय राम अवतार को सुभाष नगर इलाके में हुए मर्डर के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. वो जिला जेल में बंद था. तीसरे कैदी हरिद्वारी को भी हत्या के मामले में ताउम्र कैद की सजा हुई थी. वो भी जिला जेल में सजा काट रहा था. लेकिन बीमारी की वजह से दोनों की जेल में ही मौत हो गई.