लखनऊ: साल का पहला सूर्यग्रहण आज दिखेगा. इस ग्रहण में सूर्य पूरी तरह वलयाकार होगा. बताया जा रहा है कि 148 साल  बाद ऐसा अनूठा संयोग बनेगा. भारत में  यह 5.52 बजे से 06.15 तक अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतने सालों बाद बन रहा ऐसा संयोग 
धार्मिक रूप से आज का ग्रहण का काफी महत्व होगा. क्योंकि शनि जयंती पर ग्रहण का ऐसा योग करीब 148 साल बाद बन रहा है. सूर्य ग्रहण के दौरान चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के ठीक बीच में होगा. साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत में सभी जगहों पर नजर नहीं आएगा. 


इन देशों में भी दिखेगा 
भारत के अलावा इस घटना को उत्तरी अमेरिका, उत्तरी कनाडा, यूरोप और एशिया, ग्रीनलैंड, रूस के बड़े हिस्से में भी देखा जा सकेगा. हालांकि कनाडा, ग्रीनलैंड तथा रूस में वलयाकार, जबकि उत्तर अमेरिका के अधिकांश हिस्सों, यूरोप और उत्तर एशिया में आंशिक सूर्य ग्रहण ही दिखाई देगा.


बता दें कि इस दौरान सूर्य वलयाकार दिखेगा. सूर्य ग्रहण में चंद्रमा सूरज को इस तरह से ढक लेता है कि उससे केवल सूरज का बाहरी हिस्सा ही प्रकाशमान के तौर पर दिखाई देता है. वलयाकार सूर्य ग्रहण तब होता है जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीधी रेखा में आते हैं. 


WATCH LIVE TV