Surya Grahan Kab Hai : इस साल का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) अप्रैल में लगा था. वहीं, साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण रक्षाबंधन के बाद अक्‍टूबर माह में लगेगा. इसे कंकण सूर्यग्रहण कहा जाएगा. यह पूरे अमेरिका में दिखेगा. इसे आसानी से देखा जा सकेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब लग रहा सूर्य ग्रहण  
जानकारी के मुताबिक, साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगा था. वहीं, दूसरा सूर्य ग्रहण पितृपक्ष की अमावस्‍या यानी 14 अक्‍टूबर दिन शनिवार को लगेगा. भारतीय समयानुसार यह रात 8 बजकर 34 मिनट से शुरू होगा और मध्‍यरात्रि 2 बजकर 25 मिनट तक रहेगा. शास्‍त्रों के मुताबिक, सूर्यग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है, जो ग्रहण खत्‍म होने तक रहता है. ऐसे में 14 अक्‍टूबर को सुबह 8 बजकर 34 मिनट पर सूतक काल शुरू हो जाएगा. हालांकि, यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं लगेगा. ऐसे में सूतक काल भी नहीं माना जाएगा. 


किन-किन देशों में दिखेगा असर
वहीं, अमेरिकी अं‍तरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने इसे रिंग ऑफ फॉयर नाम दिया है. यह पूरे अमेरिका में दिखाई देगा. अमेरिका के साथ-साथ यह कनाडा, मैक्सिको, अर्जेंटीना, कोलंबिया, पेरू, क्‍यूबा, जमैका, हैती, ब्राजील, बहामास, एंटीगुआ, बारबाडोस आदि जगहों पर दिखेगा. इस सूर्य ग्रहण में चंद्रमा सूर्य को केंद्र से ढक लेगा. इससे सूर्य का किनारे का गोलाकर कुछ भाग दिखेगा, जिसे 'रिंग ऑफ फायर' कहा जाता है. 


इन बातों का रखें ध्‍यान 
- सूर्य ग्रहण के समय सूर्य को नग्‍न आंखों से नहीं देखना चाहिए
- सूतक काल में मंदिरों का कपाट बंद कर देना चाहिए 
- सूर्य ग्रहण के दौरान भोजन आदि भी नहीं करना चाहिए 
- सूर्य ग्रहण के दौरान बाल, नाखून आदि भी नहीं काटना चाहिए
- सूर्य ग्रहण के दौरान महिलाओं को सिलाई और बुनाई नहीं करनी चाहिए
- सूर्य ग्रहण के दौरान मंत्रों का जाप करें  


Rakshabandhan: भाई ने निभाया राखी का फर्ज, बहन को दरिंदों से बचाते-बचाते दे दी जान