ताजमहल के दीदार के लिए करना होगा पर्यटकों के इंतजार, आगरा में नहीं खुलेंगे ऐतिसाहिक स्मारक
ऐतिहासिक स्मारक ताजमहल, आगरा किला, अकबर टॉम्ब सिकंदरा इत्यादि समस्त संरक्षित स्मारकों को `बफर जोन` मानते हुए अग्रिम आदेशों तक ना खोलने पर सहमति बनी है.
आगरा: ताजमहल के दीदार के लिए पर्यटकों को अभी और इंतजार करने पड़ेगा. ताजनगरी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन और पुरातत्व विभाग ने आगरा के ऐतिहासिक स्मारकों को न खोलने का फैसला किया है.
आगरा प्रशासन के मुताबिक, कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए ऐतिहासिक स्मारक ताजमहल, आगरा किला, अकबर टॉम्ब सिकंदरा इत्यादि समस्त संरक्षित स्मारकों को 'बफर जोन' मानते हुए अग्रिम आदेशों तक ना खोलने पर सहमति बनी है.
गौरतलब है कि मोदी सरकार ने सभी स्मारकों को शर्तों के साथ 6 जुलाई से खोलने के आदेश दिए हैं, लेकिन अंतिम फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ा है. वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने जिलाधिकारियों को अहम फैसले लेने की जिम्मेदारी दी है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में ताजनगरी कोरोना प्रभावित जिलों में शामिल है. यहां अब तक 1282 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. हालांकि 1 हजार से ज्यादा रोगी ठीक होकर डिस्चार्ज भी किए जा चुके हैं. जबकि 90 लोगों की दुख:द मौत हुई है. आगरा में 71 कंटेनमेंट जोन हैं और 139 मरीजों का इलाज चल रहा है.