मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सरकारी प्राथमिक स्कूल के शिक्षक को सातवीं की छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. कोतवाली थाना प्रभारी (एसएचओ) अनिल कपरवान ने बताया कि वह बच्ची का पिछले कुछ दिनों से उत्पीड़न कर रहा था और उसे आपत्तिजनक वीडियो दिखा रहा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि बच्ची ने अपने माता-पिता को इसकी शिकायत की जिसके बाद यह मामला सामने आया. लड़की के साथ उत्पीड़न की जानकारी माता-पिता से मिलने के बाद एसएचओ ने तुरंत कार्रवाई की और शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया. मामला दर्ज होने के कुछ वक्त बाद ही एसएचओ ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, शिक्षा विमाग ने टीचर पर तुरंत एक्शन लेते हुए उन्हें पद से निलंबित कर दिया है.



शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें जैसे ही इस बात की जानकारी मिली उन्होंने शिक्षक को पद से हटा दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी टीचर का एक स्टूडेंट के साथ ऐसा व्यवहार करना अमनावीय है. 


इनपुटः भाषा