सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में आज शिक्षकों ने अपनी कई मांगों को लेकर बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के आह्वान पर दिए गए इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में सैंकड़ों की संख्या में शिक्षक शामिल हुए. उन्होंने शिक्षक विरोधी नीति के खिलाफ सरकार को चेतावनी दी कि अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया, तो संगठन के निर्देश के मुताबिक, आगे कदम उठाया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, पुरानी पेंशन को बहाल करने,  प्रेरणा ऐप को समाप्त करने जैसी 15 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. शिक्षकों ने कहा कि 1 दिन का अवकाश लेते हुए और स्कूलों में ताला बंदकर हमने अपना गुस्सा जाहिर किया है. हालांकि कई जगहों पर शिक्षामित्रों ने स्कूलों को खोले रखा.


शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि विद्यालयों में तालाबंदी करके यह प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दयाशंकर मौर्य ने कहा कि शिक्षकों ने 15 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया, साथ ही विद्यालयों में पूरी तरह शिक्षण कार्य को बंद रखा.