मुकेश पंवार/टिहरी: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. इसी क्रम में आज टिहरी पुलिस ने नई टिहरी के सभी धार्मिक संगठनों और व्यापारियों की बैठक कोतवाली प्रांगण में ली. बैठक के दौरान टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक ने सभी धार्मिक संगठनों और व्यापारियों को निर्देश दिए कि अगर कोई व्यक्ति बाहर से जिले में आया है, तो वह सबसे पहले अपना स्वास्थ्य परिक्षण जरूर करवां लें. ताकि कोरोना संक्रमण के बारे में पता चल सके. अगर कोई व्यक्ति ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसलिए सभी से अनुरोध है जो भी लोग बाहर से आए हैं उनको आप इस बारे में बताएं. अगर फिर भी वो नहीं मान रहा है तो इसकी शिकायत संबंधित पुलिस स्टेशन में करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आगरा में मिले Covid-19 के 25 नए पेशेंट, ज्यादातर हैं 'जमाती', जिले में Corona मरीजों की कुल संख्या 45 पहुंची


बैठक के दौरान जिले में आपसी-सौहार्द बना रहे इसको लेकर भी चर्चा हुई. पुलिस अधिक्षक ने लोगों से धार्मिक सौहार्द को बनाये रखने को कहा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक और इन्स्टाग्राम के जरिए कोई अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बैठक के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह की अफवाह फैलाता है तो इसकी शिकायत संबंधित पुलिस थाने में करें.


मुजफ्फरनगर: उपलों से निकले धुएं से कमरे में सो रहे तीन मासूमों की दम घुटने से मौत


इस दौरान पुलिस अधिक्षक ने व्यापारियों को हिदायद भी दी. उन्होंने कहा कि वो सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखें. ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके. मीटिंग में अपनी बातों को रखते हुए पुलिस अधिक्षक ने कहा कि राज्य में अब तक कुल 250 से ज्यादा लोगों को होम क्वारंटाइन पर रखा गया है. वहीं, 13 अन्य  लोगों को इंस्टीट्यूशन क्वारन्टाइन पर रखा गया है, जिनमें अन्य जिलों से आये जमाती भी शामिल हैं. आपको बता दें कि जिले में लॉकडाउन नियम को फॉलों नहीं करने और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के लिए अबतक कुल 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.