मुरादनगर हादसा: गए थे अंतिम संस्कार में, हो गई मौत, उनके शवों को मुखाग्नि देने वाला कोई नहीं
मुरादनगर हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में दो सगे भाई और भतीजा एक साथ काल के गाल में समा गए. अब परिवार में उनके शवों को मुखाग्नि देने के लिए कोई पुरुष नहीं बचा है.
गाजियाबाद: मुरादनगर हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में दो सगे भाई और भतीजा एक साथ काल के गाल में समा गए. अब परिवार में उनके शवों को मुखाग्नि देने के लिए कोई पुरुष नहीं बचा है. परिवार पर आर्थिक संकट का डर मंडराने लगा है, जिसके बाद मृतक प्रमोद की पत्नी सीएम योगी आदित्यनाथ से 15 लाख रुपए और सरकारी नौकरी की मांग की है. परिजनों ने मृतक के शवों को गाजियाबाद-मेरठ हाइवे पर रखकर जाम लगा दिया.
'घर आकर देखें हमारे हालात'
हादसे में शिकार मृतकों के परिजनों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुआवजे की मांग की है. बता दें कि इस हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो गई और 16 घायल हैं. मरने वालों में एक ही परिवार के तीन लोगों की छत के मलबे में दबकर मौत हो गई. मृतक सगे भाइयों की पत्नियों ने उतर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से घर आकर परिवार की हालत देखने की गुहार लगाई है. साथ ही उन्होंने सीएम योगी से सरकारी नौकरी और 15 लाख रुपए की मांग की हैं. बता दें कि मृतक प्रमोद और नितिन के दो बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी. घर का खर्च चलाने के लिए परिवार में कोइ पुरुष नहीं बचा है.
खुद की मेहनत और सरकार की पहल से बनेंगे IAS, भविष्य के अफसरों को योगी सरकार देगी फ्री कोचिंग
क्या हुआ था?
मुरादनगर कस्बे में रविवार सुबह श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करने लोग पहुंचे थे. इस दौरान बारिश के चलते श्मशान घाट में निर्माणाधीन भवन की छत भरभरा कर गिर पड़ी, जिसमें कई लोग दब गए. अब तक इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने दुख जताया है. सीएम ने मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के भी निर्देश दिए हैं.
एसपी ग्रामीण डॉ. ईराज राजा के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें गाजियाबाद नगर निगम की EO निहारिका सिंह, JE सीपी सिंह, सुपरवाइजर आशीष शामिल हैं. ठेकेदार अजय त्यागी व अन्य अज्ञात लोग फरार हैं. एसपी ग्रामीण ने बताया कि इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं
ये भी देखें:
Video: अचानक पुराना बोरवेल बन गया फाउंटेन, कई फीट ऊंचाई तक निकलने लगी पानी की बौछार
Video: महिला टीचर का पीछा कर रहा था प्लाटून कमांडर, पब्लिक ने धर दबोचा
WATCH LIVE TV